crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

गुहारः समस्याओं के समाधान के लिए नेफोमा ने लगाई ओएसडी से गुहार, बैठक भी की

बैठक में नेफोमा पदाधिकारियों के साथ कई सोसायटियों के लोग भी शामिल थे, समस्याएं बताई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बॉयर्स एसोसिएशन नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा सेक्टर-एक ओमिक्रोन स्थित सुपरटेक सीजार सोसायटी  और ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 सी की वेदांतम रेडिकोन के सोसाइटी निवासियों ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से मुलाकात कर सोसाइटी की समस्याओं से अवगत कराया और उनसे कार्रवाई की मांग की।

वादे के मुताबिक बिल्डर ने नहीं कराया काम

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने ओएसडी को बताया कि लगभग दो महीना पहले वेदांतम बिल्डर और फ्लैट बॉयर्स की बैठक ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने बैठक कराई थी। उस बैठक में बिल्डर ने जो कार्य कराने के वादे किए थे उनमें से आधे कार्य भी नहीं कराए गए हैं। बिल्डर की लापरवाही से दीपावली पर तीन फ्लैटों में आग लग गई। आग लगने के बाद से बिल्डर और उसकी मेंटेनेंस टीम की ओर से सोसायटी के निवासियों को परेशान किया जा रहा है। मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सिर्फ मेंटेनेंस का बिल दिया जा रहा है और रकम की वसूली की जा रही है लेकिन सुविधाएं नदारद हैं।

पार्किंग का स्थान बेचने का आरोप

सुपरटेक सीजार के निवासियों ने बैठक में जानकारी दी कि सुपरटेक बिल्डर और उसकी मैंटेनेंस टीम सेक्टर ओमिक्रो-1,  सुपरटेक सीजार सोसाइटी में अवैध रूप से खाली पड़ी पार्किंग की जमीन को बिल्डर और उसकी टीम सोसाइटी के निवासियों को जबरन खरीदने के लिए दबाव बना रही है।

अवैध निर्माण की भी शिकायत

बैठक में शिकायत की गई कि सुपरटेक सोसाइटी में बिल्डर अवैध निर्माण करा चुका है। सोसायटी निवासियों के फ्लैटों की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। अदालत के आदेश के अनुरूप सुपरटेक बिल्डर कोई खरीद-फरोख्त नहीं कर सकता है। इसके बाद भी सुपरटेक और उसकी टीम सोसायटी के निवासियों को पार्किंग की जमीन खरीदने के लिए मजबूर कर रही है।

सोसायटी के महासचिव वरुण वर्मा का कहना था कि बिल्डर का इस तरह का व्यवहार बिलकुल अनुचित है। जब तक सोसायटी की रजिस्ट्री नहीं शुरू होती, तब तक कोई निवासी पार्किंग की जमीन नहीं खरीदेगा। पहले से ही सोसाइटी निवासी रजिस्ट्री न होने से परेशान हैं और उस पर इस तरीके से लोगों को परेशान करने का और पैसे उगाही करने का तरीका अपनाया जा रहा है। उन्होंने आवासीय सोसायटी के निवासियों की ओर से ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से आग्रह किया कि तुरंत सुपरटेक बिल्डर को नोटिस जारी कर निवासियों को इस डर के माहौल से निजात दिलाई जाए।

बैठक में उमेश सिंह, पंकज पैसल, कृष्णा राय, पवन मिश्रा, सोमनाथ, शांति श्रीनिवासन, अंबिका जसरोटा, नीलम यादव, चारू वर्मा, किशन यादव आदि सदस्यों ने भाग लिया प्राधिकरण की तरफ से ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव व बिल्डर मैनेजर आराधना सिंह शामिल रहीं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close