×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

बचावः पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने कराया विभिन्न सोसायटियों में निःशुल्क टीकाकरण

वैक्सिनेशन कैंप में विभिन्न सोसायटियों के तीन सौ लोगों ने कोविड से बचाव का टीका लगवाया

ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी के 14वें एवेन्यू सोसाइटी एवं 10वें एवेन्यू सोसाइटी में सीएचसी गवर्मेंट हॉस्पिटल तथा पहल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क वैक्सिनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में सोसाइटी के 300 से अधिक लोगों ने कोविड टीका लगवाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड से बचाव हेतु कोविड टीका लगवाने के आह्वान के मद्देनजर रविवार 11 सितंबर को पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने बिसरख सीएचसी के सहयोग से गौर सिटी के सोसायटी में निःशुल्क टीका कैंप का आयोजन किया।

पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड से बचाव के लिए लोगों से कोविड टीका तथा बूस्टर डोज लगवाने का आह्वान किया था। इसके मद्देनजर कोविड से बचाव और स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के 14वें और 10वें एवेन्यू में कोविड टीका कैंप लगाया गया। सिंह ने बताया कि इससे पहले भी कोविड से बचाव के लिए कई बार टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें अबतक सोसायटी के हजारों लोगों ने नि:शुल्क कोविड टीका लगवा चुके हैं।

गौर सिटी के 14वें एवेन्यू सोसाइटी में निःशुल्क टीकाकरण अभियान के दौरान पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, एच.एन.गोयल, ऐ.पी.जोशी, एस.वी. त्यागी, प्रशांत अवस्थी, हिमांशु सिंह, मोहित गुप्ता, स्मिता श्रीवास्तव, रिया मौर्या, हर्षित चतुर्वेदी, चेतन सक्सेना, कुशाग्र शर्मा, विलास मुनवंटीवार तथा 10वें एवेन्यू सोसाइटी की एओए टीम से आशीष कुमार, सतीश गुप्ता, शशि शेखर, जितेंद्र वर्मा तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close