×
crimeउत्तर प्रदेशनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा एक्सटेंशन की इस सोसाइटी में अवैध वसूली के खिलाफ रेजिडेंट में आक्रोश, पुलिस से शिकायत, बवाल

नोएडा वेस्ट : नोएडा एक्सटेंशन की एक बड़ी सोसाइटी में अवैध वसूली के खिलाफ रेजिडेंट में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को रेसिडेंट्स ने अवैध वसूली के खिलाफ हंगामा काटा। लोगों ने पुलिस से भी शिकायत की है।
सुपरटेक ईको विलेज एक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक बड़ी सोसाइटी है जहां करीब 5000 परिवार रह रहे हैं, पर यहां ग्रेटर नोएडा और NCR के चकाचौंध से दूर समस्याओं की लम्बी लाइन है सुपरटेक बिल्डर की मनमानी और निवासियों का आर्थिक शोषण से पीड़ित निवासियों ने सोमवार को जमकर हंगामा काटा।रेसिंडट्स का कहना था कि बिल्डर
सोसाइटी के इंटरनल शिफ्टिंग पर भी अवैध वसूली कर रही है। जिस कारण आम मध्यम वर्गीय परिवारों पर आर्थिक बोझ बढ़ रहा है।
रविवार को निवासियों ने यहां के फैसिलिटी मैनेजमेंट का घेराव किया और इस अवैध वसूली रोकने का अनुरोध किया था। एक महिला से गेट पास के लिए 2000 और 15 दिन का किराया 5500 रुपया मांगा जा रहा था जबकि उसने किराए का मकान no.broker.com के थ्रू लिया था। इस अवैध वसूली का न कोई बिल दिया जाता है। इसी के विरोध में निवासियों ने सोसाइटी में जमकर हंगामा काटा और पुलिस से अवैध वसूली की शिकायत की।

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Tags

Vishnu Pratap

मेरा नाम विष्णु प्रताप है। मेरा जन्म 18 मई 2001 को उत्तर प्रदेश के एटा जिले में हुआ। पत्रकारिता मेरे लिए सिर्फ एक करियर नहीं, बल्कि एक जुनून है। वर्तमान में मैं Federal Bharat News में रिपोर्टर के रूप में कार्यरत हूं। मुझे अंतरराष्ट्रीय संबंध, इतिहास, राजनीति, युद्ध से जुड़ी खबरें, बिज़नेस और NGO से संबंधित विषयों में गहरी रुचि है। खाली समय में मुझे पढ़ना और अपने दोस्तों के साथ समय बिताना अच्छा लगता है।

Related Articles

Back to top button
Close