×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुपरटेक आर पी के खिलाफ रेजिडेंट्स का हल्ला बोल, रजिस्ट्री की मांग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : सुपरटेक आर पी के खिलाफ रेजिडेंट्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। वे रजिस्ट्री और सोसाइटी की समस्याओं को लेकर सख्त नाराज हैं। रेजिडेंट्स का आरोप है कि एनसीएलटी कोर्ट द्वारा नियुक्त रेजोल्यूशन प्रोफेशनल, हितेश गोयल, ने पिछले तीन वर्षों में किसी भी प्रोजेक्ट में काम नहीं किया, बल्कि केवल अपनी सैलरी लेते रहे हैं।

सुपरटेक इको विलेज 2 निवासी संजीव सक्सेना का कहना है कि हितेश गोयल ने अब तक किसी भी रजिस्ट्री को पूरा नहीं किया और लगातार मामले को टालते रहे। उनका आरोप है कि गोयल की कार्यशैली में बड़े पैमाने पर धांधली की गई है।इसी विरोध में बड़ी संख्या में रेजिडेंट्स सुपरटेक के नोएडा स्थित कॉरपोरेट ऑफिस पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना है कि वे तब तक प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक उनकी रजिस्ट्री प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती।

सुपरटेक इको विलेज-1 निवासी रंजना भारद्वाज ने कहा, “हम अब इन पर भरोसा नहीं करते और उनकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं। हम रोज उनके दफ्तर में जाकर विरोध करेंगे।”
आंदोलन में शामिल रेजिडेंट्स ने कहा कि वे जल्द से जल्द अपनी रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू करने की मांग करते हैं और उनका धरना प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।

इस प्रदर्शन में अभिषेक कुमार, अतुल रंजन, सत्य प्रकाश, शशि भूषण, सोनू राणा, चंदन राज, पंकज कुमार, डीके सिन्हा, पुनीत चौहान, आशीष श्रीवास्तव, परमेश्वर दुबे, विनीत गुप्ता, अजय शर्मा, अंकित मालिक, आशीष त्यागी सहित अन्य रेजिडेंट्स शामिल हुए।

Keshav Panchal

Related Articles

Back to top button
Close