नोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

सुपरटेक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराने को पुलिस अधिकारी से मिले रेजिडेंट्स, बिल्डर पर है बिजली के नाम पर ठगी का आरोप

नोएडा : सुपरटेक के रेजिडेंट्स शनिवार को बिसरख थाने में बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ कराने की मांग को लेकर पुलिस अधिकारी से मिले। अधिकारी ने निवासियों को बिल्डर को नोटिस देने की जानकारी दी है। हालाँकि इस बारे में नोटिस की कोई प्रतिलिपि निवासियों की तरफ से जारी नहीं की गयी है।
सुपरटेक इकोविलेज 1 निवासी संजय शर्मा के नेतृत्व में आधा दर्ज़न निवासी शनिवार दोपहर बिसरख थाने में पुलिस अधिकारी रमेश चाँद पांडेय से मिले। उन्होंने बताया कि ग्रेनो वेस्ट का एक प्रतिनिधि मंडल सेंट्रल ACP से अपने द्वारा दिए गए बयान और शिकायत पर पुलिसिया कार्यवाही का अपडेट के लिए मिले। उन्होंने बताया कि बिल्डर द्वारा 1 किलोवाट बिजली भार बढ़ाने के एवज में अनैतिक रूप से 29500 रुपया निवासियों से लिए जा रहे है। 4300 किलोवाट बिजली भार के स्थान पर करीब 13500 किलोवाट निवासियों से वसूलना,कूपन चार्जेस के रूप में अवैध वसूली की जा रही है। निवासियों ने पुलिस अधिकारी से बिल्डर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज़ करने की मांग की। पुलिस अधिकारी ने भरोसा दिया कि बिल्डर को नोटिस देकर जवाब माँगा गया है। जवाब के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close