×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडा

ग्रीन बेल्ट में घुसपैठ पर दुकानदारों के खिलाफ ऐस सिटी के रेजिडेंट्स, कार्रवाई को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को लिखा पत्र

नोएडा वेस्ट: नोएडा एक्सटेंशन की नामी सोसाइटी ऐस सिटी के रेजिडेंट्स ने दुकानदारों के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। रेजिडेंट्स ने मार्किट के दुकानदारों पर ग्रीन बेल्ट की फेसिंग को तोड़ने का आरोप लगाते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से कार्रवाई की मांग की है।
ऐस सिटी सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि अब से लगभग 2.5 वर्ष पहले सोसाइटी के आस पास के वातावरण को हरा-भरा रखने का प्रयास किया। इसके लिए ऐस सिटी के पीछे वाली सड़क के किनारे की पट्टी को चुना गया,जहाँ पर उस समय बहुत गंदगी थी, बहुत कूड़ा-करकट, पत्थर-कंकड़ आदि पड़ा हुआ था।वहां साफ़ सफाई करके उस जगह पर पेड़ पौधे लगा दिए। उस जगह का नाम ग्रीन बेल्ट रखा गया। पर अब आस पास के दुकानदार निजी स्वार्थ के कारण ऐस सिटी ग्रीन बेल्ट को बर्बाद कर रहे है। दुकानदार ग्रीन बेल्ट के पौधों को उजाड़कर जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते है। 400 मीटर लंबी इस ग्रीन बेल्ट में 100 से अधिक प्रजाति के 500 से अधिक पौधे लगाए गए हैं। दुकानदारों ने पूरी फेंसिंग को तोड़ दिया और अब वह पेड़-पौधों को उखाड़ने लगे हैं। दुकानदारों के इस घिनोने कृत्य से सभी ऐस सिटी निवासियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने संगठित होकर इस मुद्दे को उठाया और इसकी सूचना प्रशासन, अथॉरिटी व पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी है। लोगों ने अथॉरिटी से कार्रवाई की मांग की है।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close