×
उत्तर प्रदेशनोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

Noida Extension News : गौर बिल्डर के खिलाफ गौर सिटी के निवासियों का धरना प्रदर्शन जारी

लोगों ने यह धरना प्रदर्शन बिल्डर की मनमानी व मेंटेनेंस सुविधाओं के अभाव में किया

ग्रेटर नोएडा : ग्रेनो वेस्ट में गौर सिटी के सेवेन एवेन्यू के निवासी बिल्डर के खिलाफ धरने पर बैठे हुए है।रविवार से इन लोगों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। 3 वर्ष से चलती आ रही मेंटेनेंस की समस्याओं के विरुद्ध इन लोगों ने धरना प्रदर्शन की शरुआत की।बुधवार को इनके धरने का चौथा दिन है।

बुधवार को भी गौर बिल्डर के खिलाफ गौर सिटी के निवासियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा ।इन लोगों ने यह धरना प्रदर्शन बिल्डर की मनमानी व मेंटेनेंस सुविधाओं के अभाव में किया । गौर सिटी की सेवंथ एवेन्यू सोसायटी के निवासियों का कहना है कि वो करीब तीन वर्ष से पूरे मेंटेनेंस का भुगतान करते आ रहे हैं लेकिन सुविधाओं के नाम पर कुछ भी तैयार नहीं है। बिल्डर 3 साल से निवासियों को केवल आश्वासन देता आ रहा है। सोसायटी के सभी परिवार कमजोर सुरक्षा, स्वच्छता, आगजनी और बिल्डिंग की प्लानिंग की कमियों से परेशान हैं

सोसाइटी की सुविधाएं नही हुई पूरी

सोसाइटी के निवासी कुलदीप सेवक ने बताया कि गौर प्रबंधन और मेंटेनेंस टीम इस सोसायटी की किसी भी सुविधा को पूर्ण नहीं कर पाया है। बच्चों के खेलने के झूले भी काफी जद्दोजहद के बाद लग पाए, उनमें आज तक ठीक से मैटिंग नहीं बिछी है, बच्चे चोटिल होते हैं, पार्क में हरियाली नहीं है, आवारा कुत्ते 30 माले तक बेखौफ घूमते हैं, क्लब सुविधाएं और कम्यूनिटी हॉल तैयार नहीं हैं।शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नही होती है।

सोसाइटी में सुरक्षा के नही है इंतजाम

गौर सिटी के ही निवासी अजय चौधरी ने बताया की यहां पर सुरक्षा के इंतजाम भी नाकाफी हैं।सोसाइटी में सुरक्षा में लगाये गए गार्ड्स ट्रेंड नही हैं। वो तकनीक का उपयोग नहीं कर पाते है। सोसायटी में गाड़ियों को आये दिन नुकसान होता रहता है और चोरी होती रहती है। सोसाइटी में सीसीटीवी भी पर्याप्त नहीं हैं।

कंस्ट्रक्शन से लगातार निवासी हैं परेशान

सेवंथ एवेन्यू के निवासी पंकज जोशी ने बताया की आज तक सोसाइटी में कंस्ट्रक्शन का काम बंद नही है।इस निर्माण कार्य के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।उन्होंने बताया कि एक हाउसिंग सोसायटी होते हुए भी गौर अपनी मनमानी से सुबह 5 से रात 12 बजे तक काम करवा रहा था जिसे निवासियों के विरोध प्रदर्शन के बाद रुकवाया गया।

सोसाइटी में फायर सिस्टम सही से नहीं करते काम

सोसाइटी के निवासी बिकेश दुबे और राकेश गुलिया ने बताया कि सोसायटी में कई बार आग लगने की घटना हो चुकी है लेकिन फायर सिस्टम ठीक से काम नहीं करते हैं।उन्होंने आरोप लगाया कि सोसायटी के अंदर तक फायर ब्रिगेड के पहुंचने के रास्ते तक नहीं है। ऐसे मामले संभालने के लिए कोई भी प्रशिक्षित स्टाफ नहीं है। एक ही गेट होने से आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं।

मांगे पूरी नहीं होने तक चलेगा धरना प्रदर्शन

गौर प्रबंधन के खिलाफ सोसाइटी के निवासियों गुस्सा अब जोरो पर है। शुरू से सोसायटी में रह रहे रवि राज और रोहित नेगी ने साफ किया को अब बिल्डर की मनमानी नहीं चलने दी जाएगी। हम जिन सुविधाओं और सुरक्षा के लिए पैसा चुका रहे हैं, वो हमें मिलना ही चाहिए या फिर मेंटिनेस कम किया जाए।

धरने पर बैठे हुए सोनू यादव, निखिलेश जैमन, मोहित गौसल और आशीष रात्रा ने बताया की अब यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा। जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाएगा और गौर प्रबंधन लिखित में उनको नहीं देगा तब तक उनका धरना प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा। photoshop mac crack ita

bytefence key 2017

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close