गौर सिटी के निवासियों का बिल्डर के खिलाफ गुस्सा फूटा, बुनियादी सुविधा देने को बिल्डर को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
नोएडा वेस्ट : गौर सिटी के चौदह एवेन्यू के निवासियों का बिल्डर के खिलाफ रविवार को गुस्सा फूट गया। लोगों ने विभिन्न समस्या की मांग को लेकर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया और 15 दिन का बिल्डर को सुविधा देने के लिए अल्टीमेटम दिया।
गौर सिटी के चौदह एवेन्यू में करीब चार हजार परिवार निवास कर रहे हैं। सोसाइटी में लगभग पांच हज़ार फ़्लैट बने हुए हैं। फिर भी निवासियों को सुविधाओं के लिए इन्तजार करना पड़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों में सोसाइटी निवासियों ने गौर मैनेजमैंट के साथ बुनियादी सुविधाओं के लिए अनेकों मीटिंग की, लेकिन अभी तक सुविधाओं का इंतजाम नहीं किया गया है। रविवार को लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रर्दशन किया। टूटी-फूटी पानी के पाइप से लीकेज, जगह जगह टूटी-फूटी टाइल्स, टॉवर लिफ्टों की जर्जर स्थिति, पार्क के नाम पर मिट्टी ढेर, इकलौते दरवाजे पर गाड़ियों की लम्बी लम्बी कतारें, सोसाइटी में जंगली कुत्तों का आतंक, बेसमेंट में खराब पड़ी लाइट्स, बेसमेंट में निरंतर टपकता गंदा पानी, टॉवर के ऊपरी फ्लोर मे सीलन की समस्या एवम मंदिर के निर्माण कार्य मुख्य समस्याएं है, जिसको लेकर रविवार को सभी लोग आक्रोशित हो गए और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।
लोगों ने समस्याओं का 15 दिनों में निराकरण के आश्वासन के बाद प्रदर्शन को समाप्त किया। इस मौके पर से डी.के. सिंह, राजीव, आशुतोष सिंह, अंकुश वेश, दीपक चौहान, चेतन कुमार, हिमांशु सिंह, जगदीश पाठक, ए.पी. जोशी और सैकड़ों निवासी उपस्थित रहे।