गुलशन बेलिना के निवासियों ने उठाई रजिस्ट्री की मांग, विधायक तेजपाल नागर को सौंपा ज्ञापन
नोएडा वेस्ट : रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गुलशन बेलिना के निवासियों ने फ्लैट की रजिस्ट्री की मांग को लेकर बिल्डर के खिलाफ हल्ला बोल दिया। लोगों ने बिल्डर के खिलाफ विधायक तेजपाल नागर को ज्ञापन सौपा और विधायक से जल्द रजिस्ट्री कराने की मांग की।
रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट गुलशन बेलिना सोसाइटी के निवासियों ने दादरी विधानसभा के विधायक तेजपाल नागर से मुलाकात की। लोगों ने विधायक को बताया कि गुलशन बेलिना फेस दो की रजिस्ट्री लम्बे समय से रुकी हुई है। बिल्डर ने चार महीने का आश्वासन दिया था लेकिन यह आश्वाशन पूरा नहीं किया और समय भी पूरा हो गया। लोगों ने कहा कि बिल्डर पर ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की मोती रकम बकाया है।
पुलिस चौकी की उठाई मांग
लोगों ने विधायक को बताया कि सुरक्षा के लिए एक पुलिस चौकी का होना ज़रूरी है। पहले कई बार सोसाइटी के बाहर बाइक सवार बदमाश चैन लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है। अविनाश सिंह ने कहा कि मेन गेट पर गति अवरोधक का निर्माण और रोजा जलालपुर के गोलचक्कर का सौंदर्यीकरण कराया जाए। विधायक और विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव ने जल्द समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया है। इस मौके पर अविनाश सिंह, देवेंद्र सिंह ,विवेकानंद एवं आलोक कश्यप मौजूद रहे.