नोएडा के हाई राइज सोसाइटी निवासी हो जाए अलर्ट : NOFAA ने जारी की एडवाइजरी, साइबर ठगों के खिलाफ सतर्क रहने की सलाह
Noida News : साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर, नोएडा फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन (NOFAA) ने शहर की 100 हाई राइज सोसाइटी के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है। इसमें डिजिटल अरेस्ट और फर्जी वारंट के जरिए जबरिया सोसाइटी में घुसने वाले साइबर ठगों को लेकर गंभीर चेतावनी दी गई है।
साइबर ठगों की बढ़ती घटनाएं और एडवाइजरी जारी
NOFAA ने इस एडवाइजरी को सोसाइटी में चस्पा किया है, जिसमें विशेष तौर पर उन अपराधियों के खिलाफ अलर्ट किया गया है, जो फर्जी अरेस्ट वारंट दिखाकर लोगों को धमका रहे हैं और सोसाइटी में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। NOFAA के तहत 100 हाई राइज सोसाइटी जुड़ी हुई हैं, और इन सभी को इस सर्कुलर के जरिए सजग रहने की सलाह दी गई है।
पुलिस कमिश्नर को पत्र, SOP जारी करने की मांग
NOFAA ने पुलिस कमिश्नर को एक पत्र भी लिखा है, जिसमें सोसाइटी के लिए एक स्पष्ट और प्रभावी SOP (Standard Operating Procedure) जारी करने का आग्रह किया गया है। इस SOP का उद्देश्य साइबर ठगों के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करना और घटनाओं की रोकथाम करना है। नोएडा में साइबर अपराधों में लगातार वृद्धि हो रही है, और ऐसे मामलों में वर्ष दर वर्ष बढ़ोतरी देखी जा रही है। NOFAA ने इस संदर्भ में तत्काल कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया है।
सोसायटी में अलर्ट, साइबर फ्रॉड से बचाव की सलाह
NOFAA की एडवाइजरी में साइबर फ्रॉड के विभिन्न रूपों जैसे फर्जी अरेस्ट वारंट दिखाने, धमकी देने और सोसाइटी में घुसने की कोशिशों से बचने के लिए खास सलाह दी गई है। इसके तहत सोसाइटी के प्रबंधक और निवासियों से अपील की गई है कि वे ऐसे संदिग्ध मामलों में तत्काल पुलिस को सूचित करें और किसी भी तरह की गलत गतिविधि के प्रति सजग रहें। NOFAA का यह कदम नोएडा के निवासियों को साइबर ठगों से बचाने और उनके जीवन को सुरक्षित रखने के लिए एक अहम पहल साबित हो सकता है।