मेफ़ेयर रेसिडेंसी के निवासी भी आंदोलन पर उतरे
मूलभूत सुविधाओं की मांग अरसे से कर रहे हैं लेकिन नहीं हो रही सुनवाई
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले की पॉश क्षेत्र माने जाने वाली एक और आवासीय परिसर के निवासी मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन करने को बाध्य हो गए हैं। वे बिल्डर से सुविधाओं की मांग करते-करते आजिज आ गए हैं। बाद में उन्होंने आंदोलन का सहारा लिया। जिस आवासीय परिसर के लोग आंदोलन करने को बाध्य हुए हैं वह है मेफ़ेयर रेसिडेंसी।
यहां के निवासियों ने रविवार 19 जून को अपने आंदोलन का शंखनाद के बाद 32वें हफ़्ते प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के जरिये वे मूल-भूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। यहां निवासियों ने बताया कि बिजली का स्थायी कनेक्शन नहीं है। कनेक्शन स्थायी करने की मांग की जा रही है। यहां बिजली की आपूर्ति सुचारु रुप से नहीं है। बिजली की आपूर्ति सुचारु रूप से होनी चाहिए। बिजली के लिए यहां इलेट्रिकल इंफ्राट्रक्चर ग्रीड / ट्रांसफार्मर की व्यवस्था होनी चाहिए।
इनके अलावा साफ़ पानी, सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए उप्ररेरा में भ्रष्टाचार व्याप्त है। जिसकी वजह से मेफ़ेयर के निवासी त्रस्त हैं। एनपीसीएल बिल्डर का अस्थायी लोड बढ़ाकर बिल्डर को बढ़ावा दे रही है इससे बिल्डर बिजली का काम नहीं करवा रहा है। मात्र 50 केवीए लोड पर 100 फ्लैटों और 30 दुकानों को बिजली दी जा रही है। यह बिजली की समस्या का मुख्य जड़ है।
अपने आंदोलन के दौरान यहां निवासियों ने मांग लिखे नारों से युक्त तख्तियां लिए हुए थे। उन्होंने कहा कि वे अरसे से मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।