बिल्डर की दादागिरी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंचे पंचशील के रेजिडेंट्स, ये की मांग
नोएडा वेस्ट : नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स दो के रेजिडेंट्स मंगलवार को बिल्डर की दादागिरी के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पहुंच गए और दो हज़ार लोगों की समस्याओं से अधिकारी को अवगत कराया। रेजिडेंट्स का कहना है कि उन्हें प्राधिकरण से न्याय का भरोसा है।
मंगलवार को पंचशील ग्रीन्स दो के निवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पहुंचे और नवनियुक्त एसीईओ मेघा रूपम को ज्ञापन सौंपा। रेजिडेंट्स का कहना था कि बिल्डर से सोसाइटी में एयरटेल या जियो जैसे ग्लोबल इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर प्रवेश देने के लिए गुहार लगा रहे हैं. लेकिन बिल्डर इन कंपनियों को इंटरनेट प्रोवाइड नहीं करने दे रहा है। इसके अलावा सोसाइटी की बेसिक फैसिलिटी, सुरक्षा एवं अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन के लिए 2 बार जनरल बॉडी मीटिंग बिल्डर के द्वारा बुलाए जाने के बाद भी का चुनाव नहीं करवाने की शिकायत प्राधिकरण से की गयी है।
ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से भी मिले रेजिडेंट्स
इसके बाद बिल्डर की शिकायत रेजिडेंट्स ने ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव से भी की। रेजिडेंट्स ने अधिकारी को बताया कि बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करने पर नेफोवा के एक पदाधिकारी को नोटिस दिया गया और बिल्डर की तरफ से धमकी भी दी गयी। बता दें कि बिल्डर एक बीजेपी नेता का रिश्तेदार है, जिसके कारण बिल्डर के खिलाफ प्रशासन भी कार्रवाई करने से परहेज कर रहे है। लेकिन नवनियुक्त प्राधिकरण के अधिकारी और नवनियुक्त जिलाधिकारी से रेजिडेंट्स को न्याय का भरोसा है।