टेरेस होम्स के निवासियों का एनबीसीसी और गौर संस के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन !

नोएडा : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेंचुरियन पार्क टेरेस होम्स – ट्रॉपिकल गार्डन के गुस्साए निवासियों ने आज बिल्डर एनबीसीसी और गौर संस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में एडहॉक AOA के प्रतिनिधियों सहित 150 से अधिक निवासी शामिल हुए, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी मौजूद थे।
AOA के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की जिम्मेदारी एनबीसीसी को दी गई थी। हालांकि डेढ़ साल बीतने के बावजूद काम की गुणवत्ता बेहद खराब रही है। हल्की आंधी में दीवारों से प्लास्टर गिर जाना, हर फ्लैट में सीपेज, पानी की कमी, अधूरी सुविधाएं, जैसी समस्याएं अब आम हो गई हैं।
किए गए वादे हुए फेल
न क्लब हाउस बना है, न पार्क, न स्विमिंग पूल। मार्च 2025 तक प्रोजेक्ट पूरा होने का वादा किया गया था, लेकिन अब भी आधे से ज्यादा फ्लैट्स हैंडओवर नहीं हुए हैं। इसके साथ ही, CR ऑफिस ने हजारों खरीदारों के NOC रोक दिए हैं, जिससे फ्लैट मिलने में और देरी हो रही है।
निवासियों ने बताया कि साइट पर लगातार निर्माण कार्य चलते रहने के कारण जगह-जगह मलबा और सामग्री पड़ी रहती है, जिससे रहना मुश्किल हो गया है। सुरक्षा की दृष्टि से न तो लिफ्ट में और न ही कॉमन एरिया में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ग्रीन एरिया भी अभी तक अधूरा पड़ा है।
इन सब समस्याओं के बीच, एनबीसीसी ने टेरेस होम्स के सामने खाली पड़ी जमीन पर नया प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है, जबकि मास्टर प्लान के अनुसार वहां डिस्पेंसरी बननी थी। दूसरी ओर खाली प्लॉट पर कमर्शियल शॉप्स का निर्माण शुरू कर दिया गया है।
गुस्साए निवासियों ने दोनों निर्माण स्थलों पर जाकर काम रुकवाया और ताला लगा दिया। साथ ही, टेरेस होम्स परिसर स्थित एनबीसीसी व गौर संस के ऑफिस पर जाकर भी प्रदर्शन किया गया और वहां भी ताला लगाया गया।
AOA अध्यक्ष शिव राम शर्मा और महासचिव सूरज शर्मा ने साफ किया कि जब तक बिल्डर द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं पूरी नहीं की जातीं, तब तक विरोध जारी रहेगा।
विरोध के दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन एनबीसीसी का कोई वरिष्ठ अधिकारी सामने नहीं आया, जिससे लोगों में और भी नाराजगी देखी गई।