×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

महंगा पड़ा झगड़ा छुड़ानाः बीचबचाव करने पर तरूण को गोली मारी, अस्पताल में हो गई मौत

बहन की शादी में मामा से एक युवक का हो गया था झगड़ा, तरूण ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया था, बाद में युवक ने आकर मार दी थी गोली

नोएडा। अपनी बहन की शादी में मामा से एक युवक से हुए झगड़े में बीचबचाव करना तरूण को महंगा पड़ गया। इसकी कीमत अपनी जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी। उसे बाद में गोली मार दी गई। इलाज के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई।

क्या है मामला

पुलिस को आज बुधवार की तड़के करीब पांच बजे सूचना मिली कि नोएडा के सेक्टर 62 स्थित फोर्टिस अस्पताल में एक तरूण तविस यादव (उम्र 16 वर्ष) पुत्र चरण सिंह यादव निवासी हैवतपुर पुराना थाना बिसरख की सीने में गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच में पता चला है कि तविस यादव के बहन शीतल की मंगलवार की रात में पुराना हैबतपुर डीएफ पैलेस मैरिज होम में शादी थी। विवाह समारोह में ही तविस के मामा छोटे लाल से धर्मेंद्र निवासी परथला का झगड़ा हो गया था। तविस ने बीचबचाव कर उस समय मामले को शांत करा दिया था। तभी कुछ देर बाद घर से आकर धर्मेंद्र ने तविस यादव को गोली मार दी और मौके से भाग गया।

हत्या के आरोपी की पुलिस कर रही तलाश

थाना बिसरख की पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने फरार धर्मेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों ने टीमों का गठन कर दिया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close