सम्मान : नोएडा सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित, हीरा स्वीट में कराया भोजन
नोएडा : नोएडा सेक्टर 51 आरडब्ल्यूए ने सफाई कर्मियों को उनके अच्छे काम के लिए सम्मानित किया और सेक्टर 51 स्थित हीरा स्वीट में भोजन कराया। उन्होंने कहा कि इस बार हमारा नोएडा शहर भी स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल हो रहा है। नोएडा को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई कर्मियों का योगदान सबसे जरूरी हैं। आरडब्लूए सेक्टर 51 चाहती है कि इस बार हमारा शहर स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रथम स्थान हासिल करें।
आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि शहर को सुंदर और स्वच्छ रखने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। स्वछता मुहिम को सार्थक करने के लिए शनिवार सुबह 8:30 बजे चिल्ड्रन पार्क सेक्टर 51 में एकत्रित होकर सेक्टर के निवासी, आरडब्लूए के पदाधिकारी, नोएडा प्राधिकरण हेल्थ विभाग की टीम और सेक्टर के सफाई कर्मियों ने सेक्टर 51 में सफाई अभियान का आयोजन किया। सेक्टर को स्वच्छ बनाने हेतु प्रतिज्ञा ली और साथ मिलकर भोजन किया।
नोएडा प्राधिकरण हेल्थ विभाग की टीम और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने इस अवसर पर पूरे सेक्टर का भ्रमण किया और सेक्टर में स्वच्छता को और अधिक बेहतर बनाने पर चर्चा करी।
इस अवसर पर डीडी आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एन पी सिंह, आरडब्लूए सेक्टर 51 अध्यक्ष अनिल प्रकाश रानोत्रा, उपाध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, महासचिव संजीव कुमार, एम जी अग्रवाल, ए के सरीन, सौरभ जैन, अरविंद शर्मा, अनिल वार्ष्णेय, मनमोहन मारवा, नोएडा प्राधिकरण हेल्थ विभाग से जगपाल चौधरी,सुपरवाइजर दिनेश और अश्विनी के साथ सेक्टर के सभी सफाई कर्मी मौजूद रहे।