Greater Noida: शूटिंग में निशाना नहीं चूकने वाली मेधा रूपम को सौंपी गई ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी की अतिरिक्त सीईओ की जिम्मेदारी, रह चुकी हैं विशेष सचिव
ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी में तैनात मेधा रूपम को अतिरिक्त सीईओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दरअसल, वर्तमान सीईओ रवि कुमार एनजी छुटटी पर गए है। 2014 बैच की आईएएस अधिकारी मेधा की गिनती यूपी के तेज तर्रार आॅफिसर्स में आती है। फरवरी 2023 में ग्रेटर नोएडा की एसीईओ बनी थी। मेधा रूपम के पति मनीश बंसल भी आईएएस है।
यूपी के आगरा में जन्मी मेधा रूपम को फरवरी 2023 में ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी की एसीईओ की जिम्मेदारी मिली थीं। उनके पिता ज्ञानेष गुप्ता और पति मनीश बंसल भी IAS अफसर हैं। पिता की पोस्टिंग केरल में थी तो मेधा की शुरुआती पढ़ाई भी वहीं से हुई। 2008 में 12वीं की पढ़ाई करने वाली मेधा को शूटिंग से लगाव था। आईएएस मेधा रूपम ने 10 मीटर की एयर रायफल पीपी साइट में ट्रेनिंग ली और केरल की स्टेट शूटिंग चैपिंयनशिप हिस्सा लेकर वो कर दिखाया जो कभी नहीं हुआ। उन्होंने तीन गोल्ड मेडल अपने नाम करते हुए केरल स्टेट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
शूटिंगResponsibility of Additional CEO of Greater Noida Authority handed over to Medha Rupam मेधा रूपम न दिल्ली से ग्रेजुएशन की। पढ़ाई के साथ-साथ वह यूनिवर्सिटी लेवल पर शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेती रहीं। 2009 में नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा बनीं लेकिन बाद में सिविल सर्विस के लिए शूटिंग छोड़ दी। साल 2014 में उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा पास की और टॉपर बनीं। उन्होंने आईएएस रैंक मिली। मसूरी में ट्रेनिंग 4 जून 2015 को पूरी होने के बाद पहली पोस्टिंग यूपी के मेरठ में बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पर हुई। यहीं रहते हुए उन्होंने बागपत के जौहड़ी में शूटिंग चैंपियनशिप का गोल्ड अपने नाम किया की।ण् इसके बाद लखनऊ में यूपी एएएम के जॉइंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम कियाण् 17 नवंबर 2018 में उन्हें न्च्।।ड की जिम्मेदारी के साथ ही महिला कल्याण विभाग विशेष सचिव बनाया गया।