पुनर्मिलनः थाना एएचटीयू पुलिस ने गुमशुदा महिला को दो साल बाद परिजनों से मिलवाया
परिजनों से नाराज होकर घर से चली गई थी, यहां पुलिस को मिली थी लावारिस हालत में
नोएडा। अपने परिजनों से नाराज होकर घर से निकली महिला को यहां थाना एएचटीयू की टीम ने दो साल बाद काफी मेहनत के बाद उसके परिजनों से मिलवा दिया। इस मौके पर परिजनों के चेहरे पर खुशी देखने लायक थी।
घर से नाराज होकर चली गई थी महिला
पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के पर्यवेक्षण में एएचटीयू टीम समय-समय पर विभिन्न शेल्टर होम मे रह रहे बच्चों एवं महिलाओं की काउंसलिंग करती है। एएचटीयू की टीम ने अपना घर आश्रम सेक्टर-34 नोएडा में 29 जुलाई और 3 अगस्त को की। इस दौरान एक महिला ने अपना नाम रूपा (काल्पनिक नाम) ने बताया कि वह परिवार से कुछ अनबन हो जाने के कारण घर से गुस्से में निकल आई थी और ट्रेन में बैठ गई। वह लावारिस हालत में थाना सेक्टर-20 पुलिस को मिली थी। महिला को लावारिस हालत में घूमता देखकर थाना सेक्टर-20 पुलिस ने उसे 31 अगस्त 2020 को अपना घर आश्रम शेल्टर होम सेक्टर-34 नोएडा में दाखिल कराया था।
मुश्किल से जानकारी हुई पति के बारे में
एएचटीयू की टीम को काउन्सलिंग के दौरान महिला ने बताया की उसके पति अमरोहा के एक कारखाने में काम करते है। एएचटीयू टीम ने कोतवाली अमरोहा की चौकी टीपीनगर में बात कर महिला के पति के बारे में पता किया तो एक व्यक्ति ने पति का पता बताया। इस पर टीपी नगर चौकी पर नियुक्त कांस्टेबल संजय ने कडे प्रयास के बाद बताए पते पर पहुँचे और महिला के पति को उसकी पत्नी के बारे में जानकारी दी। इस पर पति ने परिवारिजनों को गुमशुदा महिला के बारे में जानकारी दी। यह जानकार सभी ने खुशी जताई।
महिला को पति व बेटे से मिलवाया
शुक्रवार 5 अगस्त को महिला रूपा (काल्पनिक नाम) का पति और उसका बेटा महिला से 2 वर्ष बाद आपस में मिले तो भावुक होकर सभी की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। सभी लोगों ने थाना एएचटीयू पुलिस का आभार जताया।