बारिश से हुआ खुलासाः हत्याकर पत्नी का शव गड्डे में दबा दिया था, बारिश ने सारी पोल खोल दी
पुलिस ने शव को पानी की टंकी के पास के गड्डे से शव निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस तलाश रही हत्या के नामजद ससुराल के लोगों को
ग्रेटर नोएडा। बेमौसम हुई बारिश ने एक महिला की हत्या का राज खोलकर रख दिया। बारिश ने ही इस मामले को सुलझाया। पुलिस अब महिला के पति समेत ससुराल के पक्ष के नामजद लोगों को तलाश रही है। वे फरार हो गए हैं। पुलिस इस मामले में दर्ज एफआईआर में बढोत्तरी करने की भी कार्रवाई कर रह रही है।
क्या है मामला
नालेज पार्क थाना क्षेत्र के डेरी कामबख्सपुर निवासी जोगिंदर उर्फ लाला ने 9 मार्च को अपनी पत्नी सरिता के गायब हो जाने की रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस इस मामले का कोई खुलासा करती उसके पहले ही 15 मार्च को सरिता के भी ने थाने में तहरीर दी कि उसकी बहन को दहेज के लिए उत्पीड़ित किया जाता था। उसकी हत्याकर शव को गायब कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में दहेज उत्पीड़न और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। लेकिन वह किसी नतीजे पर अभी तक नहीं पहुंची थी।
बारिश ने खोली पोल
गौतमबुद्ध नगर जिले समेत दिल्ली व राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दो दिनों से बारिश हो रही है। बृहस्पतिवार को हुई बारिश से आज शुक्रवार को सेक्टर 155 में स्थित पानी की टंकी के पास गड्ढे में मिट्टी बह गई। इससे वहां शव दिखने लगा। शव बुरी तभी गड्ढे में शव मिलने की सूचना पर थाना नॉलेज पार्क पुलिस को मिली। पुलिस वहां मौके पर पहुंची तो शुरुआती जांच में शव महिला का निकला। पुलिस ने शव को गड्डे से निकलवाया और उसकी शिनाख्त कराई तो सरिता के परिजनों ने कपड़ों के आधार पर शव की शिनाख्त सरिता के रूप में की। पुलिस ने पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या कहते हैं एडीसीपी
इस मामले में ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त डीसीपी (एडीसीपी) अशोक कुमार ने कहा कि इस मामले में अभियोग में आईपीसी की सुसंगत धाराओं की बढोत्तरी की जाएगी। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया गया है। जल्दी ही वे गिरफ्तार होंगे। उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।