खुलासाः दो को मुठभेड़ में तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा पुलिस ने
क्यों हुई मुठभेड़, कौन सा अपराध किया था तीनों ने, तीनों के पास से क्या बरामद हुआ
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना रबूपुरा की पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो कथित लुटेरे बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है। उसे पुलिस ने घायल अवस्था में और दूसरे को दौड़ाकर पकड़ा। इन्होंने कार चोरी की थी। चोरी गए कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
क्या है मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 14 अक्टूबर को मंजीत पण्डित निवासी 14/39 बाल्मिकी मोहल्ला, तुगलकाबाद, गोविन्दपुरी, दक्षिण पूर्व दिल्ली ने थाना रबूपुरा पर सूचना दी थी कि उनका भाई रंजीत ओला कैब मे टैक्सी चलाता है। 10-11 अक्टूबर को रोज की तरह वह अपनी टैक्सी को घर से चलाने गया था। रात में शकूरपुर दिल्ली से सेक्टर-142 नोएडा की कॉल पर मेरे भाई ने शकूरपुर दिल्ली से तीन लोगो को बैठाकर सेक्टर-142 नोएडा के लिए देर रात करीब एक बजे चला था। सेक्टर-93 नोएडा के पास टैक्सी मे सवार लोगों ने लघुशंका (पेशाब) करने के बहाने गाड़ी रुकवाई। जैसे ही गाड़ी रुकी तीनों बदमाशों ने तमंचे और चाकू से बल पर डरा और धमकाकर उसे अपने काबू में कर लिया और गाड़ी को खुद चलाने लगे। टैक्सी चालक को गाड़ी में ही उन्होंने मारा-पीटा। वे चालक का मोबाइल फोन और उसकी जेब से 1200 रुपये भी छीन लिए थे। बाद में यमुना एक्सप्रेस-वे पर उसे धक्का देकर गाड़ी को लूटकर भाग गए थे। इस सूचना पर रबूपुरा थाने पर भादवि की धारा 394 के तहत तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
कैसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि आज बृहस्पतिवार को को थाना रबूपुरा पुलिस की पुलिस यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे सर्विस रोड़ फलैदा कट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर तीन लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। वे रुकने के बजाय पुलिस पर गोली चलाकर मोटरसाइकिल से गाँव करौली बांगर की ओर भागने लगे। इस पर पुलिस ने उनका पीछा कर गोली चलाई। इससे गोली लगने के कारण दो बदमाश घायल हो गए। तीसरा भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।
कौन है आरोपी
कथित बदमाशों की पहचान दानिश जे-313, गली नंबर-2, स्वरुप नगर, थाना स्वरूप नगर, दिल्ली वर्तमान निवासी नया गाँव, थाना फेस-2, नोएडा और दूसरा अब्दुल सलाम निवासी ग्राम कुनैरा, थाना फ्रैण्डस कॉलोनी, जिला इटावा वर्तमान निवासी नया गाँव, थाना फेस-2, नोएडा को घायल हुए हैं।
क्या बरामद हुआ इनके पास से
घायल बदमाशों के कब्जे से लूट का एक मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त एक मोबाइल फोन, दो तमंचे, चार कारतूस, चार कारतूस का खोखा, लूट के एक हजार रुपये, थाना बीटा-2 क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटना से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
भागने वाला कौन है, क्या है उसकी पहचान
पुलिस ने बताया कि जो बदमाश मौके से भाग रहा था और उसे दौड़ाकर पुलिस ने पकड़ा है उसकी अभिषेक निवासी आजाद हिंद इंटर कॉलेज के पास, गडिया चौराहा, कस्बा व थाना करहल, जिला मैनपुरी वर्तमान निवासी जे-1470, खड्डा कॉलोनी, थाना स्वरूप नगर, दिल्ली/राजेश भाटी का मकान, गली नंबर-4 नया गांव थाना फेस-2, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। इसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। तीनों बदमाशों की निशानदेही पर लूटी गई टैक्सी कार भी मथुरा से बरामद कर ली गई है।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया
घायल अवस्था में पकड़े गए दोनों कथित बदमाशों को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया है। बदमाशों के बारे में अन्य जानकारी भी पुलिस जुटा रही है।