×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

समीक्षा बैठकः विकास कार्यों में तेजी लाएं विभाग, योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाएं

जिलाधिकारी ने की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक, समय से कार्यालय में मौजूद रहने की हिदायत  

नोएडा। विकास कार्यक्रमों में गतिशीलता लाने एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुक्रवार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने विकास कार्यक्रमों में तेजी लाने, कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने और अधिकारियों व कर्मचारियों को समय से कार्यालय में मौजूद रहने की हिदायत दी।

विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा

बैठक में लघु सिंचाई एवं भूगर्भ जल, सिंचाई एवं जल संसाधन, विद्युत विभाग, लोक निर्माण विभाग, कृषि विभाग, पशुधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, नमामि गंगे एवं जलापूर्ति, खाद्य एवं रसद् विभाग, मत्स्य विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, समाज कल्याण/ दिव्यांगजन/ महिला कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन विभाग, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा विभाग, कौशल विकास मिशन, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, श्रम विभाग, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, सहकारिता विभाग, आइजीआरएस आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा हुई।

अधिकारियों को दिए निर्देश

बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास से जुड़े एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र पात्रों तक पहुंचाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार करें और अपने कार्य को अंजाम दें।जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता के कार्यक्रम गोवंश संरक्षण के तहत जो गोशालाएं जिले में संचालित हैं, सभी में मानकों के अनुरूप गोवंश को चारा उपलब्ध कराने की कार्यवाही और उनका संचालन मानकों के अनुरूप सुनिश्चित कराएं।

अनवरत हो बिजली की सप्लाई

उन्होंने विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए अनवरत शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति निर्देश दिए। उन्होंने पौधारोपण के संबंध में अधिकारियों से कहा कि वे कार्यालय व आवास परिसर में सुरक्षित स्थानों पर अधिक से अधिक पौधारोपण कराएं। रोपे  गए पौधों की देखभाल भी कराएं।

बिना दबाव के काम करें

जिलाधिकारी ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला स्तरीय अधिकारियों का आह्वान किया कि उन्हें कार्य करने के लिए स्वतंत्र वातावरण मिला है। इसके अनुरूप अनावश्यक दबाव न मानते हुए सकारात्मक सोच के साथ अपने कार्यालयों में आने वाले आंगन्तुकों के साथ मधुर व्यवहार करें। उनकी समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी और कर्मचारी समय से अपने कार्यालयों में  उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी अपने मुख्यालय पर ही प्रवास करें।

बजट का करें उपयोग

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने को है, इसलिए अधिकारी विकास कार्यों के लिए प्राप्त बजट का उपभोग कर विकास कार्य पूरा कराएं। अधिकारी स्वछन्द होकर टीम भावना के साथ सकारात्मक सोच से विकास कार्यक्रमों को और अधिक गतिशीलता से आगे बढ़ाएं।

ये अधिकारी थे बैठक में  शामिल

विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक का संचालन डीईएसटीओ  हेमन्त कुमार न किया। बैठक में परियोजना निदेशक गरिमा खरे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील शर्मा, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, उप कृषि निदेशक राजीव कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ऐश्वर्या लक्ष्मी, जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह, जिला उद्यान अधिकारी शिवानी तोमर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, विद्युत विभाग से अवनीश कुमार सिन्हा तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close