×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

समीक्षा बैठकः मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सभी तैयारी से पूरा कर लें अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक, किया मार्गदर्शन, दिए कई निर्देश

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में पात्र लाभार्थियों तक मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ पहुंचाने एवं मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) तेज प्रताप मिश्र ने कलेक्ट्रेट के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक की। बैठक में उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया।

तैयारियों की समीक्षा की, दिए निर्देश

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम उनके महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है, इसीलिए संबंधित अधिकारियों का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी लोग समय रहते अपनी सभी तैयारियां पूरी कर लें।

हेल्प डेस्क की स्थापना करें

बैठक में उन्होंने कहा कि शासन ने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसको पूरा  करें, इसके लिए जिले की नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत एवं विकास खंडों में सामूहिक विवाह में आवेदन करने के लिए आने वाले आवेदकों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना भी करें ताकि आवेदन करने में उनको किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंच सके इसके लिए संबंधित अधिकारी इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करें और कराएं।

गांवों में सामंजस्य स्थापित करें

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि उनके स्तर भी ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों से आपसी सामंजस्य स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्यवाही की जाए ताकि शासन के द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। बैठक का सफल संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी एवं अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close