×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

समीक्षा बैठकः `मेरे क्षेत्र में कोई अतिक्रमण नहीं है`, का प्रमाण पत्र देना होगा प्राधिकरण के अधिकारियों को

नोएडा विकास प्राधिकरण की हुई बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देश, 30 सितंबर तक जमा करना होगा प्रमाण पत्र

नोएडा। नोएडा विकास प्राधिकरण के वर्क सर्किल के अधिकारियों को इस आशय का प्रमाण पत्र 30 सितंबर तक देना होगा कि उनके क्षेत्र में अवैध वेंडरों द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है। इसके बावजूद कोई अतिक्रमण पाया तो सम्बंधित स्टाफ के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही तथा सम्बंधित वरिष्ठ प्रबन्धक के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

सीईओ के निर्देश, कई मामलों की समीक्षा की

इस आशय की चेतावनी और निर्देश नोएडा विकास प्राधिकरण की शुक्रवार को हुई बैठक में प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ऋतु माहेश्वरी ने दिए। उन्होंने बैठक में नए आवासीय एवं औद्योगिक सेक्टरों के विकास कार्यो, वेंडरों, अतिक्रमण, ऑपरेशन कायाकल्प, आरडब्लूए के लंबित मामलों एवं निविदाओं की समीक्षा की। बैठक में प्राधिकरण के दोनों अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

अतिक्रमण हटवाएं, आरएडल्यू से समन्वय बनाएं

बैठक में सीईओ ने नोएडा शहर में दिनोदिन अवैध वेंडरों की संख्या निरन्तर बढ़ने की चर्चा की और वर्क सर्किलों को अवैध वेंडरों के अतिक्रमण को हटवाने, संबंधित आरडब्लूए से समन्वय स्थापित करने के साथ ही क्षेत्र में वेंडरों को स्थापित करने के निर्देश भी दिए।

परियोजनाओं का करें निरीक्षण

बैठक में सीईओ ने वरिष्ठ प्रबन्धकों, प्रबन्धकों सहायक प्रबन्धकों और अवर अभियन्ताओं को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में रोजाना चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण तो करें ही उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित करें और सुरक्षा की मॉनिटरिंग करें। इस बारे में विस्तृत गाइडलाइन प्रधान महाप्रबन्धक जारी करेंगे। उन्हें य़े भी निर्देश दिए गए कि वे अपने क्षेत्र में निर्मित भवनों, इमारतों एवं अन्य निर्माण की सुरक्षा का निरीक्षण करें जहां मरम्मत की जरूरत हो उसकी मरम्मत कराएं। खुद  निरीक्षण संबंधित विवरण Daily Monitoring App पर अपडेट जरूर करें।

शिक्षण संस्थानों के बारे में निर्देश

बैठक में कहा गया कि नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में स्थित परिषदीय स्कूलों को ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्राधिकरण ने जिला प्रशासन की अपेक्षा के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी है। फिर भी बैठक में सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे उन स्कूलों का पुनः सर्वेक्षण कराएं और जरूरी काम भी कराते हुए स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर उच्चस्तरीय बनाएं। बैठक में बताया गया कि इसके लिए नोएडा क्षेत्र के कुल 100 शासकीय, परिषदीय स्कूलों को चुन कर (हर सर्किल में 10 स्कूल) न्यूतनतम 50 स्कूल अगले साल मार्च तक और अन्य 50 स्कूलों को दिसंबर 2023 तक मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करें। इस पर अमल करने के लिए प्राधिकरण के दोनों अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारियों को बैठक कर और कार्ययोजना बनाकर मार्च तक कार्यो को पूरा कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में अन्य संस्थानों का भी सर्वेक्षण कराने के निर्देश देते हुए आवश्यक कार्यवाही मार्च से पूर्व पूरा करने के निर्देश दिए गए।

नए सेक्टरों में सुविधाएं उपलब्ध कराएं

बैठक में नए सेक्टरों में सिविल विद्युत, जल, सीवर आदि से सम्बंधित कार्य 6 माह में पूरा कराने के निर्देश दिए गए। सेक्टर-151 में आवासीय भूखण्डों की योजना लागू की गई है, जिसके मद्देनजर सेक्टर में सड़क, नाली निर्माण, विद्युतीकरण, जल, सीवर लाइन आदि के कार्य 31 दिसंबर 2022 जरूर पूरा हो, ताकि इस योजना के अन्तर्गत आवंटित किए जाने वाले भूखण्ड के स्वामियों को इस सुविधा का लाभ समय से मिल सके। बैठक में सेक्टर-162, 164 151 में भूखण्डों के लिए डिमार्केशन स्टोन लगवाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त नए विकसित किए जा रहे सेक्टरों जैसे सेक्टर-162, 164 में सिविल, विद्युत एवं जल, सीवर से सम्बंधित विभाग परस्पर समन्वय कर सभी औपचारिकताओं को पूरा कर बाधाओं का निराकरण कराएं, कार्यों के लिए अनुबंध शीघ्र गठित कराने और जनवरी  तक कार्यों को पूरा कराने के निर्देश दिए गए ताकि कार्य की अपूर्णता के कारण योजना के आवेदकों को अकारण असुविधा का सामना न करना पड़े।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close