×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सर्वे विभाग की समीक्षा : छह गांवों के अभिलेखों में मिली त्रुटि, दोबारा होगा सर्वे

Noida news(Federal Bharat) : गौतमबुद्ध नगर के छह राजस्व ग्रामों नंगला बहरामपुर, नंगली सागपुर, चकमंगरौला, दोस्तपुर मंगरौली खादर, दोस्तपुर मंगरौली बांगर और किडावली में अभिलेखों को दुरुस्त करने के आदेश डीएम ने दिए हैं। इन गांवों के अभिलेखों में त्रुटि पाए जाने पर पुन: सर्वे का कार्य कराया जाएगा।
भूसर्वे कार्यों की समीक्षा
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में भूसर्वे के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इसमें अपर जिलाधिकारी न्यायिक / सहायक अभिलेख अधिकारी भैरपाल सिंह तथा लेखपाल अमित कुमार, श्रवण कुमार, मोहित तोमर, वीर बहादुर, हरिकृष्ण व वीर बहादुर सर्वे लेखपाल उपस्थित थे।
कैसे होगा अभिलेखों का पुनर्रीक्षण
समीक्षा के दौरान सहायक अभिलेख अधिकारी भैरपाल सिंह ने बताया गया कि अभिलेखों को पुनर्रीक्षण और नक्शों के सामान्य सुधार से संबंधित संक्रिया या तो बंदोबस्त संक्रिया के प्राथमिक रूप में या प्रशासनिक मापदंड के रूप में कार्य किया जा सकता है। क्षेत्र में भू-अभिलेख भी स्थिति में संबंधित सूचना को सर्वेक्षण प्रारूप-1 में सम्मिलित किया जाता है, जिसमें खेतों की पूर्ण संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है व नक्शा व अधिकार में पुनरीक्षण के औचित्य की परीक्षा करने की दृष्टि में अभिलेखों की स्थिति की जांच की जा सकती है।
जिले में 32 गांव अभिलेख क्रियाओं के अधीन
गौतमबुद्धनगर में 32 ग्राम सर्वेक्षण एवं अभिलेख क्रियाओं के अधीन है, जिसमें 23 ग्राम दीक्षित अवार्ड के अंतर्गत हरियाणा से उत्तर प्रदेश राज्य में हस्तांतरिक किए गए हैं। दीक्षित अवार्ड के तैयार खतौनी के संबंध में ग्राम गुलावली व कामबख्शपुर की जांच राजस्व परिषद स्तर पर विचाराधीन है।
इन गांवों के नक्शे तैयार
सहायक अभिलेख अधिकारी भैरपाल सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम फलैदा खादर, अमरपुर पलाका, सिकंदरपुर, सिरौली खादर झिल्ली, नक्शा तैयार हो गये है तथा फर्द-मुताबिकत प्रपत्र-7 व खसरा मुताबिकात प्रपत्र-8 व सर्वेक्षण प्रारूप-9 के कार्य की व्यवस्था उन्नाव जनपद से की गई है, जिसका कार्य गतिमान है तथा शीघ्र ही खतौनी चिट के साथ प्रारूप-10(पर्ची) वितरित की जायेगी जिसके लिए आपत्ति हेतु कृषकों को 21 दिवस का समय दिया जायेगा विवाद की स्थिति में सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा सभी पक्षों को सुनकर प्रकरण निस्तारित किए जाएंगे।
लेखपाल भूसर्वे में ईमानदारी बरतें
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि सभी लेखपाल क्षेत्र में निष्पक्ष रूप से सर्वे कार्य करें तथा सप्ताह में एक दिन प्रगति रिपोर्ट के साथ जिला मुख्यालय उपस्थित हों। सहायक अभिलेख अधिकारी द्वारा बताया कि सोमवार को मोहित, मंगलवार को शहजाद, बुद्ववार को अमित कुमार, वृहस्पतिवार को श्रवण कुमार, शुक्रवार को हरिकृष्ण, शनिवार को वीर बहादुर लेखपाल कार्यालय में उपस्थित रहेगें।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close