उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

जायजाः पुलिस कमिश्नर ने जलाभिषेक व कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा इंतजामों का किया निरीक्षण

अधिकारियों को मौके पर ही दिए निर्देश, रास्तों पर प्रकाश हमेशा व्यवस्था रखने की हिदायत

नोएडा। कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा और जलाभिषेक के लिए की गई तैयारियों पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

 

कल होगा जलाभिषेक

श्रावण मास में शिवभक्तों का हरिद्वार से गंगाजल लाना शुरू हो चुका है। मंगलवार को शिवरात्रि के मौके पर गौतमबुद्ध नगर जिले में भी भारी संख्या में कांवड़ यात्री भगवान भोलेनाथ शिव का जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ और कांवड़ यात्री की सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों और शिविरों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार के साथ थाना रबुपरा क्षेत्र के अंतर्गत खेरली नहर में बाढ़ सुरक्षा में तैनात पीएसी बल व चीती बार्डर तक शिव भक्तों की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।

सोमवार को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार के साथ थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत रबूपुरा मंदिर, खेरली नहर में बाढ़ सुरक्षा में तैनात पीएसी बल तथा चीती बॉर्डर तक शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस कमिश्नर ने थाना रबूपुरा क्षेत्र के अंतर्गत खेरली नहर में बाढ सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से संवाद कर दिशा- निर्देश दिए गए। इसी के साथ ही कांवड़ रूट का निरीक्षण करने के साथ ही शिव मंदिर के आसपास व्यवस्थाओं को चेक किया। उन्होंने कांवड़ के लिए तय किए गए मार्ग को दुरुस्त रखने,  पूरे मार्ग पर हर समय रोशनी की व्यवस्था रखने, यातायात नियंत्रण में रखने और पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कांवड़ यात्रियों के लिए उचित व्यवस्था के बारे में पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है।

भ्रमण करते रहें थाना प्रभारी

पुलिस कमिश्नर ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को सर्तकता से ड्यूटी करने, निर्धारित रूट पर सभी थाना प्रभारियों को लगातार भ्रमणशील रहने, ड्रोन कैमरों के माध्यम से कांवड़ रूट की निगरानी करने के निर्देश दिए।

फूलों की बारिश कर कांवड़ी यात्रियों का स्वागत

इससे कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। पुलिस ने कांवड़ियों शिवभक्तों के स्वागत में पुष्प बरसाकर उनका स्वागत किया जा रहा है। इसी के साथ ही तिरंगा ध्वज भेंट करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह

इस मौके पर श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह दिखा तथा पुलिस के मित्रवत व्यवहार की स्थानीय निवासियों व श्रद्धालुओं द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close