समीक्षाः धान क्रय केंद्र के मुद्दे पर कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने की कार्यशाला की अध्यक्षता
नोएडा। किसानों को उनकी धान की फसल का उचित मूल्य उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को धान क्रय से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (एडीएम) वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव ने की। कार्यशाला का उद्देश्य धान केंद्रों का सुचारू रूप से संचालन एवं किसानों को धान की फसल का मानकों के अनुरूप उचित मूल्य उपलब्ध कराना था।
जिले में 6 धान खरीद केंद्र
कार्यशाला का संचालन खाद्य विपणन अधिकारी ने किया। खाद्य विपणन अधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को अवगत कराया कि किसानों से धान की खरीद के लिए जिले में 6 धान क्रय केंद्रों की स्थापना की गई है। इनमें तहसील दादरी में एक, सदर में दो तथा जेवर तहसील में तीन धान क्रय केंद्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केंद्रों की जियो टैगिंग हो चुकी है। क्रय केंद्रों को पोर्टल पर सक्रिय कर क्रय केंद्रों पर केंद्र प्रभारी, स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।
धान क्रय केंद्रों के तैयारियों की हुई समीक्षा
अपर जिलाधिकारी ने धान क्रय केंद्रों की तैयारियों को लेकर समीक्षा करते हुए कहा की क्रय केंद्रों पर टोकन पंजिका, क्रय पंजिका, निरीक्षण पंजिका, स्टॉक रजिस्टर, शिकायत पंजिका, बोरा रजिस्टर, धान रिजेक्शन पंजिका, टीसीडीसी, क्रय तक पट्टी, मूवमेंट चालान आदि अभिलेख अनिवार्य रूप से होने चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समय रहते धान के सभी क्रय केंद्रों पर सभी तैयारियां पूरी कर लें जिससे किसानों को धान विक्रय के समय किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
कार्यशाला में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ ही केंद्र प्रभारी एवं स्टाफ भी उपस्थित थे।