पुरस्कृतः पुलिस कमिश्नर ने मोबाइल फोन लुटेरों को दबोचने वाली टीम को इनाम से नवाजा
थाना कासना क्षेत्र में मोबाइल लूटकर भाग रहे मोटरसाइकिल सवार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कौन हैं पकड़े गए आरोपी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना कासना पुलिस ने थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन लूटकर भाग रहे मोटर साइकिल सवार बदमाशों का पीछाकर दबोच लिया। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया लिया है। पुलिस की इस तत्परता के लिए पुलिस कमिश्नर ने बदमाशों को दबोचने वाली टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।
कैसे पकड़े गए लुटेरे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को लुटेरे बदमाश एशियन पेंट कम्पनी के पास से एक व्यक्ति का अचानक मोबाइल फोन छीनकर भागने लगे। वे मोटर साइकिल पर सवार थे। उसकी सूचना भुक्तभोगी ने तुरंत थाना कासना पुलिस को दी। इस पर पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दी। जगह-जगह बैरियर लगाकर चेकिंग की जाने लगी। इसी दौरान एक जगह बैरियर पर पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। इस पुलिस ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें गेट नंबर पांच साइट-5 से दो लुटेरों को दबोच लिया। पुलिस ने लूट का मोबाइल और वारदात में उपयोग की गई मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है।
टीम पुरस्कृत
मोबाइल लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 10 हजार रुपये का इनाम देकर पुरस्कृत किया है।