समाजवादी पार्टी के ट्वीट पर रिचा राजपूत का पलटवार, बोलीं समाजवादी पार्टी असली ट्वीट को करे सार्वजनिक
Richa Rajpoot BJP Tweets: समाजवादी पार्टी ने बीजेपी नेता रिचा राजपूत के ट्वीट को किया सार्वजनिक तो रिचा राजपूत ने ट्वीट के जरिये दिया जवाब
नोएडा : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग बढ़ गयी है। समाजवादी पार्टी (samajwaadi party ) की सोशल मीडिया से जुड़े मनीष जगन अग्रवाल (Manish Jagan Agarwal) की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से बीप नेता रिचा राजपूत की गिरफ्तारी की मांग की है, इस ट्वीट के बाद रिचा राजपूत ने पलटवार किया है और समाजवादी पार्टी से असली ट्वीट्स सार्वजनिक करने को कहा है।
रविवार सुबह मनीष जगन अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद सपा अध्यक्ष (Akhilesh yadav ) पुलिस मुख्यालय पहुंचे, वहां से लौटने के बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की और भारतीय जनता पार्टी के दबाव में पुलिस पर काम करने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी ने शाम को एक ट्वीट किया और बीजेपी नेता रिचा राजपूत ( Richa Rajpoot Bjp ) के ट्वीट्स सार्वजनिक किये और पुलिस से कार्रवाई की मांग की। समाजवादी पार्टी के ट्वीट के बाद रिचा राजपूत ने ट्वीट कर कहा कि जो ट्वीट समाजवादी पार्टी सार्वजनिक कर रही है, वो जिन ट्वीट्स के जवाब में किए गए है, उन्हें भी सार्वजनिक किये जाए।
रिचा पर आरोप है कि उन्होंने सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के बारे में अपने निजी ट्विटर हैंडल से आपत्तिजनक टिप्पणी थी. वहीं, पुलिस मुख्यालय पहुंचे अखिलेश यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तुम्हारी चाय नहीं पीऊंगा, क्या पता तुम जहर ही दे दो.