×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

धांधलीः दूसरे की जगह पर दी थी परीक्षा, आईएसएफ ने दो को दबोचा, किया पुलिस के हवाले

केंद्रीय सुरक्षा बलों की आरक्षी पद की भर्ती के लिए हुई थी परीक्षा, अंगुलियों के निशान नहीं मिलने पर खुला मामला

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 पुलिस ने परीक्षा मे धांधली करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हे सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।

कौन हैं पकड़े गए आरोपी

थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने सीआईएसएफ की मदद से एसएसजी, सीआईएसएफ सेंटर सुत्याना में परीक्षा मे धांधली करने के आरोप में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान विष्णु चाहर निवासी ग्राम लाढम, पोस्ट मनखेडा, थाना मलपुरा, जिला आगरा (उम्र 20 वर्ष) और सचिन निवासी ग्राम नंगला नगा, थाना कागरोल, जिला आगरा (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना इकोटेक-3 पर भादवि की धारा 417/419/420/120बी और 3/6/9/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।

अंगुली चिन्ह मिलान पर खुला मामला

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित केंद्रीय सुरक्षा बलों की आरक्षी पद की भर्ती में अपने स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति से परीक्षा दिलाई गई थी। पहली मई को शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल) में बायोमेट्रिक टेस्ट (अंगुली चिन्ह मिलान) पेपर के बायोमेट्रिक टेस्ट से अंगुलियों के चिन्ह नहीं मिल पाए। इस पर दोनों को सीआईएसएफ ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close