धांधलीः दूसरे की जगह पर दी थी परीक्षा, आईएसएफ ने दो को दबोचा, किया पुलिस के हवाले
केंद्रीय सुरक्षा बलों की आरक्षी पद की भर्ती के लिए हुई थी परीक्षा, अंगुलियों के निशान नहीं मिलने पर खुला मामला
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना इकोटेक-3 पुलिस ने परीक्षा मे धांधली करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन्हे सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) ने दबोचकर पुलिस के हवाले कर दिया।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
थाना इकोटेक-3 की पुलिस ने सीआईएसएफ की मदद से एसएसजी, सीआईएसएफ सेंटर सुत्याना में परीक्षा मे धांधली करने के आरोप में जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है उनकी पहचान विष्णु चाहर निवासी ग्राम लाढम, पोस्ट मनखेडा, थाना मलपुरा, जिला आगरा (उम्र 20 वर्ष) और सचिन निवासी ग्राम नंगला नगा, थाना कागरोल, जिला आगरा (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है। इनके खिलाफ थाना इकोटेक-3 पर भादवि की धारा 417/419/420/120बी और 3/6/9/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज हुई है।
अंगुली चिन्ह मिलान पर खुला मामला
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में प्रचलित केंद्रीय सुरक्षा बलों की आरक्षी पद की भर्ती में अपने स्थान पर अन्य किसी व्यक्ति से परीक्षा दिलाई गई थी। पहली मई को शारीरिक दक्षता परीक्षा (फिजिकल) में बायोमेट्रिक टेस्ट (अंगुली चिन्ह मिलान) पेपर के बायोमेट्रिक टेस्ट से अंगुलियों के चिन्ह नहीं मिल पाए। इस पर दोनों को सीआईएसएफ ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।