रिश्ते तार-तारः सो रहे बेटे की बाप और भाइयों ने मिलकर गोलियां मारकर की हत्या, गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन
जमानत पर जेल से बाहर आया था पिता, चचेरे भाई की हत्या के आरोप में जेल में निरुद्ध था बेटे की हत्या का आरोपी, मौके से हुए फरार
नोएडा। चचेरे भाई की हत्या के आरोप में जेल में बंद एक कलयुगी बाप ने अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर अपने ही बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी। मरने वाला बेटा पिता के डर से अपने नाना के यहां रहता था। इस हत्या से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे।
क्या है मामला
गौतमबुद्ध नगर जिले के थाना बादलपुर पर जाकर एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी कि उसका भांजा रात में घर के आंगन में सो रहा था। तड़के करीब पांच बजे सोते समय ही मेरे भांजे को तीन लोगों ने गोली मारकर हत्याकर दी। हत्यारे हत्या करने के बाद मौके से भाग गए। उनकी पहचान नहीं हो सकी है। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या की धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। मौके पर पुलिस पहुंची। उसने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्यारों की गिरफ्तारी को टीमों का गठन
पुलिस ने हत्यारों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की। सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि सोते हुए युवक की गोलियां मारकर हत्या तीन लोगों ने की है। पुलिस ने मरने वाले के मामा और अन्य परिजनों से पहचान कराई तो वे मरने के पिता और भाई निकले। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों ने कई टीमों का गठन आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शीघ्र ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पिता भाइयों के डर से नाना के यहां रहता था
हत्या का शिकार बेटा अपने पिता व भाइयों के डर से अपने नाना के घर रहता था। उधर उसका पिता जेल से जमानत पर बाहर आया था। बाहर आते ही उसने अन्य बेटों के साथ मिलकर गोलियां मारकर हत्या कर दी। मरने वालों को चार गोलियां लगी है। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या करने के बाद हत्यारे मौके से भाग गए। हत्या का आरोपी कलयुगी पिता अपने चचेरे भाई (चाचा के बेटे) की हत्या के आरोप में जेल में बंद था।