सड़क सुरक्षाः मुख्यमंत्री ने की परिवहन व गृह विभाग के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक
दिए कई निर्देश, लोगों से यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करने की अपील भी की
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों का पूरी तरह पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा ट्रक से यात्रा असुरक्षित है। इसलिए यात्रा के लिए किसी भी दशा में ट्रैक्टर-ट्रॉली या ट्रक का उपयोग नहीं करें।
मुख्यमंत्री कानपुर नगर जिले में हुए दो सड़क हादसों के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करने और घायलों का हालचाल लेने के लिए कानपुर नगर के लिए प्रस्थान से पूर्व, रविवार को यहां अपने सरकारी आवास 5, कालीदास मार्ग पर सड़क सुरक्षा के संबंध में परिवहन तथा गृह विभाग की उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे।
ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग कृषि कार्य में हो
उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग केवल कृषि कार्य या माल ढुलाई में ही किया जाना चाहिए। इसे ध्यान में रखते हुए लोग अपने तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए यात्रा के लिए सुरक्षित साधनों को ही अपनाएं।
गांवों में चले विशेष जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत ग्रामीण इलाकों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में अगले एक पखवाड़े में बैठकें आयोजित कर पुलिस तथा परिवहन विभाग आम लोगों को सुरक्षित परिवहन साधनों को अपनाने के लिए जागरूक करें। सूचना, लोक निर्माण तथा परिवहन विभाग इस संबंध में प्रमुख स्थानों पर जागरूकता के लिए होर्डिंग लगाएं।
प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाएं
उन्होंने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि इस सम्बन्ध में परिवहन तथा पुलिस विभाग की विशेष भूमिका है। उन्होंने कहा कि इस कार्यवाही में जनता का सहयोग लिया जाए। इसके लिए फोन नंबर जारी किए जाएं, जिस पर जागरूक नागरिक ओवरलोडिंग तथा सड़क सुरक्षा के उल्लंघन से जुड़ी किसी भी गतिविधि की जानकारी दे सकें। इस कार्य से ‘112’ सेवा को भी जोड़ा जाए।
ट्रैफिक उलंघन पर दें इस नंबर पर सूचना
ट्रैफिक उल्लंघन की जानकारी देने के लिए पुलिस ने इस संबंध में 0522-2390468 तथा 9454402555 नंबर जारी किए हैं।
बैठक में परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, गृह एवं सूचना संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान, प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वरलू सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।