×
नोएडानोएडा वेस्ट

चंद घंटो की बारिश में तैरनी लगी सड़के, स्वाह हुआ करोड़ों खर्च कर पानी निकासी का नोएडा प्राधिकरण का दावा

नोएडा : दिल्ली एनसीआर में लगातार होती बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है, पर वही नोएडा में पड़ी चंद घंटो की बारिश में लोगों की मुश्किलों के साथ साथ नोएडा प्राधिकरण की खोली पोल कर भी रख दी है। सरपट दौड़ने वाली नोएडा हाईटेक सिटी के मेन रास्तों पर पानी भरा है सड़के तलाब बन चुकी हैं। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

नोएडा प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों की तरफ से लगातार दावे किए गए कि करोड़ो खर्च करके बरसात से पहले उससे बचने की तैयारी की गई है, वो सारे दावे फेल होते दिखे। घंटे भर की बरसात ने नोएडा प्राधिकरण की पोल खोल कर रख दी। दलित प्रेरणा स्थल के पास सड़क पर पानी भर गया और जो करोड़ों रुपया पानी निकासी के नाम पर खर्च हुआ था वो बर्बाद हो गया। राहगीरों को इन समुद्र जैसी लहरों से गुजरना पड़ा मुश्किल पड़ा। शहर को जगह जगह बारिश के पानी से कब निजात मिलेगी ये एक बड़ा सवाल है।

Keshav Panchal

Tags

Related Articles

Back to top button
Close