×
गाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मधर्म-कर्मनोएडा

महाकुंभ 2025 : महाकुंभ के लिए जनवरी से रोडवेज बस सेवा, 600 बसें नोएडा होते हुए एक्सप्रेसवे से जाएंगी प्रयागराज

महाकुंभ 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होना है। इसके लिए रोडवेज ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। महाकुंभ के लिए एनसीआर परिक्षेत्र को 600 बसों का आंवटन किया गया है।

नोएडा/प्रयागराज(FBNews) : प्रयागराज महाकुंभ के लिए जनवरी से रोडवेज बस सेवा शुरू हो जाएगी। महाकुंभ के गौतमबुद्ध नगर जिले से भी रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है। इसके लिए रोडवेज को अतिरिक्त बसों का आवंटन किया गया है। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम गौतम बुद्ध नगर ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सेवा के तहत गाजियाबाद से 600 बसें नोएडा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी।
गाजियाबाद से चलेंगी और यमुना एक्सप्रेससे जाएंगी
यह बस सेवा महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही शुरू कर दी जाएगी। निगम ने गौतम बुद्ध नगर ने प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इस सेवा के तहत गाजियाबाद से 600 बसें नोएडा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे से प्रयागराज के लिए रवाना होंगी। यह बस सेवा महाकुंभ की शुरुआत से पहले ही शुरू कर दी जाएगी। इन बसों की मरम्मत और रंगरोगन का काम पूराकर लिया गया है।
नोएडा से प्रयागराज के लिए नहीं है सीधी बस सेवा
नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो से फिलहाल प्रयागराज के लिए कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है। महाकुंभ के दौरान गाजियाबाद डिपो से ही बसें नोएडा होकर चलेंगी। इससे यात्री सीधे प्रयागराज पहुंच सकेंगे। इसके अतिरिक्त, लखनऊ के लिए अधिक बसें चलाई जाएंगी। लखनऊ से यात्री आसानी से प्रयागराज तक की यात्रा कर सकते हैं।
सीएनजी बसें बनी चुनौती
नोएडा में डिपो प्रबंधक मनोज कुमार के अनुसार,  नोएडा और ग्रेटर नोएडा डिपो की बसें सीधे प्रयागराज भेजने में सीएनजी आपूर्ति एक बड़ी चुनौती है। सीएनजी संचालित बसों के लिए पर्याप्त ईंधन उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में बसें बीच रास्ते में रुक सकती हैं। इससे यात्रियों को असुविधा होगी। यही कारण है कि सीधी बस सेवा का विकल्प फिलहाल सीमित है। मेला दौरान के दौरान यात्रियों की सहायता के लिए विशेष पूछताछ काउंटर भी बनाए गए हैं। डिपो से संचालित बस सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, जिससे श्रद्धालु अपने समय के अनुसार यात्रा कर सकें।
सात साल पहले शुरू की गई थी बस सेवा
आपको बता दें कि नोएडा से प्रयागराज के लिए सात साल पहले एक वातानुकूलित बस सेवा चलाई जाती थी। घाटे का हवाला देते हुए उसे बंद कर दिया गया था। पिछले साल एक साधारण बस सेवा भी शुरू की गई थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण इसे बंद करना पड़ा. इसी तरह, गाजियाबाद से वाराणसी जाने वाली एक वॉल्वो बस भी प्रयागराज होकर गुजरती थी जिसे घाटे के कारण बंद करना पड़ा।

 

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close