×
खेलब्रेकिंग न्यूज़

Asia Cup 2023 में रोहित शर्मा रचेंगे इतिहास, सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ ये रिकॉर्ड करेंगे अपने नाम

Asia Cup 2023 News: टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा एशिया कप 2023 में इतिहास रचने के बेहद नजदीक हैं । रोहित शर्मा एशिया कप 2023 के सीजन में अपने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का महा रिकॉर्ड तोड़ देंगे । बता दें कि एशिया कप 2023 का आगाज़ 30 अगस्त को पाकिस्तान और श्रीलंका देशों से शुरू होगा । एशिया कप 2023 में भारत पहला मैच 2 सितंबर को अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ खेलने जा रहा है । भारत के कप्तान रोहित शर्मा अगर 2023 एशिया कप में 227 रन बना लेते हैं तो वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

एशिया कप में इतिहास रचने को तैयार कप्तान रोहित शर्मा

एशिया कप में अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो उसे 6 वनडे मैच खेलने को मिलेंगे । अगर रोहित शर्मा 2023 एशिया कप में 6 वनडे मैचों में 476 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह इतिहास रच देंगे । ऐसा करते ही रोहित शर्मा एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे । फिलहाल श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या सबसे ज्यादा रन 1220 रन बनाकर पहले नंबर पर हैं।

एशिया कप के इतिहास सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. श्रीलंका के सनथ जयसूर्या – 1220 रन, 6 शतक और 3 अर्धशतक

2. श्रीलंका के कुमार संगकारा 971 रन, 4 शतक और 8 अर्धशतक

3. भारत के सचिन तेंदुलकर 971 रन 2 शतक और 7 अर्धशतक

4. पाकिस्तान के शोएब मलिक 786 रन, 3 शतक और 3 अर्धशतक

5. भारत के रोहित शर्मा 745 रन, 1 शतक और 6 अर्धशतक

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close