धर्म-कर्म
Roti Vastu Tips : अब से रसोई में रोटी बनाते समय इन बातों का रखें ख्याल, नहीं दिया ध्यान तो रूठ सकती हैं मां लक्ष्मी
Vastu Tips for Roti : अगर आपके घर में भी बढ़ रहा है कलेश तो ये हो सकती है वजह

अगर आप धार्मिक है और धर्म को मानते है तो आप जरूर वास्तु शास्त्र को भी जानते होंगे। आपको पता होगा कि वास्तु शास्त्र आपकी जिंदगी में कितना महत्व रखता है,अगर आप वास्तु शास्त्र की मानें तो बहुत छोटी-छोटी चीजें करके आप अपना और अपने घर का भाग्य बदल सकते है, क्योंकि हमारे आसपास रखी चीजें या घर में रखी चीजें हम पर काफी असर डालती हैं । घर पर सामान ही ठीक जगह नहीं रखा हुआ है तो हमारी जिंदगी भी उथल पुथल हो जाती है। पर कुछ छोटे छोटे उपाय करके आप इस नेगेटिविटी को खुद से और अपने घर से दूर कर सकते हैं आज हम आपको एक रोटियों का एक ऐसा उपाय बताते है, जो आपको और आपके घर को हमेशा दरिद्रता से दूर रखेगा।।
भोजन परोसते समय हमेशा इन बातों का ध्यान रखे :-
भूलकर भी थाली में एक साथ ना परोसें तीन रोटियां

भोजन को लेकर हमें सजक रहना बड़ा जरूरी है अगर आप घर में अच्छा भोजन कर रहे है इसके बाद भी आपके शरीर को खाना नहीं लग रहा तो दिक्कत खाने में नहीं उस खाने को परोसने में है थाली में कभी भी एक साथ तीन रोटियां नहीं रखी जाती ये घर में दरिद्रता लाती है इससे आप कंगाल भी हो सकते हैं।
हाथ में बिल्कुल न दें रोटी

वास्तु शास्त्र से हटकर भी अगर बात करें तो रोटी हाथ में देना हमारी भारतीय परंपरा में नहीं है… थाली में रोटी खत्म होने पर कभी भी रोटी हाथ में न दे हमेशा रोटी को थाली में ही रखें।।
मेहमानों को ना खिलाएं बासी रोटी

कई बार हमारे घर में रोटियां बच जाती हैं जिन्हें हम रख लेते है अगर हम उन रोटियों को खुद खा रहे है तो कोई चिंता की बात नहीं है पर अगर वो रोटी आप किसी साधु- संत या मेहमान को दे रहे है तो इससे भगवान आपसे नाराज होते हैं।