RR vs GT : संजू सैमसन या शुभमन गिल कौन किसपर होगा हावी? जानें मैच की खास बाते
RR vs GT : IPL 2024 का मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच 10 अप्रैल को सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में शाम को 7:30 बजे खेला जाएगा। इस सीजन अब तक दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो राजस्थान ने आईपीएल 2024 में अब तक चार मैच खेले हैं और चारों मैच में जीत हासिल है और प्वाइंटस टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड जयपुर में खेलेगी, जहां वो अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी।
कप्तान संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स इस सीजन शानदार प्रदर्शन कर रही है, तो वहीं शुभमन गिल की कप्तानी में खेल रही गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन इस सीजन कुछ खास नहीं रहा है। वहीं गुजरात की बात करें तो उन्होंने इस सीजन कुल पांच मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें दो में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है साथ ही GT प्वाइंटस टेबल में 7वें नंबर पर है बता दें अपने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया था। GT और RR के बीच अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। 4 मुकाबलों में GT को जीत मिली है और एक मैच में RR ने जीत दर्ज कि है।
पिच रिपोर्ट
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा सहयोगी मानी जाती है। तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स दोनों को ही इस मैदान पर मदद मिलती है। हालांकि कभी-कभी जयपुर में बड़े स्कोर भी देखने को मिलते हैं। आईपीएल में इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 159 रन है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 145 रन है। जो भी यहां टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे, मोहित शर्मा।
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल।