Uncategorized

RR vs GT: राजस्थान और गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, जानिए जीत का गाणित

RR vs GT: आईपीएल मैच में टेबल टॉपर्स राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। वही संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच के लिए तैयार है। इस सीजन में 23 मैच पूरे हो जाने के बाद राजस्थान ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने हार का स्वाद नहीं चखा है। गुजरात ने पांच मैचों में दो जीत हासिल की हैं, और अगर वे रॉयल्स से हार जाते हैं, तो उन्हें प्लेऑफ़ में जाने के लिए एक कठिन लड़ाई का सामना करना पड़ सकता है।

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में लगातार चार मैच जीते हैं। साथ ही राजस्थान रॉयल्स की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है। दूसरी तरफ शुभमन गिल के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ अभियान की शुरुआत की थी। दोनों टीमों के बीच 5 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान गुजरात टाइटंस ने 4 मैच जीते हैं। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स ने केवल 1 मैच जीता है।
रॉयल्स इस मुकाबले के लिए स्पष्ट रूप से पसंदीदा टीम हैं। गुजरात और राजस्थान का स्ट्रक्चर और हाल के इतिहास को देखते हुए गुजरात की जीत की बहुत अधिक संभावना नहीं लगती।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), आर पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एन बर्गर, अवेश खान, युजवेंद्र चहल।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, बीआर शरथ, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close