नोएडा सेक्टर 34 मे आरडब्ल्यूए ने चलाया सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त अभियान
नोएडा: शनिवार को फेडरेशन आरडब्ल्यूए सेक्टर 34 ने एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 34 की मार्केट में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष केके जैन ने लोगों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और कपड़े व कागज के थैलों का प्रयोग करने की अपील की। आरडब्ल्यूए के महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से सेक्टर 34 की अमलताश मार्केट के दुकानदारों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए और कपड़े के बैग को हां कहो, प्लास्टिक के बैग को ना कहो संदेश देते हुए 200 कपड़ो के बैग का वितरण किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को स्वच्छता का संदेश देने के साथ-साथ स्वच्छता एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त मार्केट की शपथ भी दिलाई गयी। इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक गौरव बंसल, आरडब्ल्यूए अध्यक्ष के के जैन, महासचिव धर्मेन्द्र शर्मा, कर्नल डॉ डी महापात्रा, एम सी भारद्वाज, प्रवीन मदान विजय वर्मा अमरेश श्रीवास्तव रजनीश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।