×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडा

रेयान इंटरनेशनल स्कूल : ग्रेटर नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ छात्रों और अभिभावकों ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा : बुधवार को ग्रेटर नोएडा के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। अभिभावकों का कहना है पहले 50% डिस्काउंट के नाम पर स्कूल में बच्चों के एडमिशन लिए पर अब बच्चों से पूरी फीस की मांग कर बच्चों को परेशांन कर रहे है।

अभिभावकों ने स्कूल पर लगाए आरोप

अभिभावकों ने बताया जब स्कूल में बच्चों का एडमिशन कराया था तब बच्चों की फीस में 50% डिस्काउंट का बोला गया था। पर अब स्कूल प्रशासन पूरी फीस की मांग कर रहा है। और फीस न देने पर बच्चों को कक्षा से बाहर निकाल रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई पर बहुत बुरा असर पढ़ रहा है।

बच्चों को रखा स्टोर रूम में

बच्चों ने बताया की फीस पूरी न दे पाने पर हमें क्लास से बाहर खड़ा कर दिया जाता है और हमें स्टोर रूम में बैठा दिया जाता है। पूरी फीस देने वाले बच्चों को पढ़ाया जाता है और अध्यापक हमें पढ़ाने से मना कर देते है। स्कूल के बच्चों के साथ दुराचार करने पर नाराज हुए अभिभावक और छात्र जिला अधिकारी दफ्तर के बाहर धरना दे रहे है।

हाथ में पोस्टर लेकर कर रहे है पढ़ाई की मांग

अभिभावक और छात्र जिला अधिकारी दफ्तर के सामने पोस्टर लेकर अधिकारियों से पढ़ाई की मांग कर रहे है। अभिभावक गुहार लगा रहे है की हमारे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और रेयान इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ नारे लगा रहे है। दो दर्जन से ज्यादा छात्रों को स्कूल परिसर के अंदर जाने से मना कर दिया है। छात्रों का कहना है की कलेक्टर साहब हमें कक्षा में बैठने नहीं दिया जा रहा है हमें पढ़ने से रोका ना जाए।

Monika Singh

Tags

Related Articles

Back to top button
Close