ग्रेटर नोएडा से दुखद खबर : सूरजपुर में क्रिकेट झगड़े में युवक की हत्या
![](https://federalbharat.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-18-13-45-34-73_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7-780x470.jpg)
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में क्रिकेट के झगड़े में एक युवक की उसके साथियों ने हत्या कर दी..
18 फरवरी 2025 को थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा सूरजपुर में एक व्यक्ति का शव मृत अवस्था में मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर थाना सूरजपुर की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतक की पहचान मनीष कुमार शर्मा (उम्र 32 वर्ष), पुत्र ओमप्रकाश शर्मा, निवासी कस्बा व थाना सूरजपुर के रूप में की।
मृतक के शव के पास पहुंचकर पुलिस ने घटना की जानकारी ली तो पता चला कि मनीष कुमार का कुछ युवकों से क्रिकेट खेलते समय झगड़ा हो गया था। आरोप है कि उक्त युवकों ने क्रिकेट बैट से मनीष कुमार पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच में जुटी हुई है। मामले में अपराध पंजीकृत करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद से थाना सूरजपुर क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है, और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की
जाएगी।