×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राज्य

नोएडा से दुखद खबर : अयोध्या से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस पलटी, 17 लोग घायल

नोएडा: आज सुबह नोएडा के सेक्टर 63 स्थित एसजेएम अस्पताल कट के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना घटी, जब एक तेज रफ्तार मिनी बस पलट गई। यह मिनी बस अयोध्या से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी हुई थी, जिसमें 17 लोग सवार थे। अचानक हुई इस दुर्घटना में सभी 17 लोग घायल हो गए। हालांकि, पुलिस ने जानकारी दी है कि सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, मिनी बस का चालक काफी थका हुआ था, जिसके कारण उसे नींद की झपकी आ गई और बस असंतुलित होकर पलट गई। दुर्घटना के बाद, पुलिस और राहत टीमें मौके पर पहुंची और मिनी बस को हाइड्रा की मदद से सड़क से हटा लिया गया।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 63 की पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया गया। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और किसी की जान को कोई खतरा नहीं है।

पुलिस ने चालक से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह अत्यधिक थकान के कारण गाड़ी चलाते वक्त सो गया था, जिससे बस असंतुलित हो गई और पलट गई। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।

पुलिस का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close