ग्रेटर नोएडा वेस्ट से दुखद खबर : तीन मौत से दहल गया ये गाँव, पुत्री एवं पुत्र की हत्या कर महिला फांसी पर झूली

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गृहक्लेश में एक महिला ने आत्मघाती कदम उठाते हुए पहले अपने पुत्र एवं पुत्री को फांसी पर लटका दिया, फिर खुद भी मौत के फंदे पर झूल गई ।
पुलिस को सूचना मिली कि थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक निजी हॉस्पिटल में एक महिला आरती पत्नी राजकुमार, ,एक बच्ची, एक बालक निवासीगण पुराना हैबतपुर , बिसरख को मृत अवस्था में पारिवारिक जनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां पर चिकित्सकों के द्वारा तीनों की फांसी लगाने से मृत्यु होना बताया गया। इस सूचना पर फील्ड यूनिट सहित सभी अधिकारी मय पुलिस बल के अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर घटना की गहनता से जांच की गई तो प्रथम दृष्टया ज्ञात हुआ कि आरती ने घरेलू क्लेश के कारण घर के ऊपरी छत पर जाकर अपनी बालिका व बालक के साथ छत की रेलिंग पर दुपट्टे से लटक कर सुबह के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतकों के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है..