सकुशलः बदमाशों से मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अपहृत बच्चे को छुड़ाया, टीम हुई पुरस्कृत
दो बदमाश घायल, फिरौती के 30 लाख रुपये की मांग की थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अस्पताल में कराया भर्ती
ग्रेटर नोएडा। जोन ग्रेटर नोएडा और सेंट्रल नोएडा पुलिस की संयुक्त टीम से बच्चे को फिरौती के लिए अपहरण करने वाले बदमाशों की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हुए हैं। पुलिस ने अपहृत बच्चे को सकुशल अपहर्ताओं के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है। पुलिस टीम की इस कार्रवाई से खुश होकर पुलिस कमिश्नर ने टीम को 50 हजार रुपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया है।
क्या है मामला
जब पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा था उसी समय 2 अक्टूबर को ही थाना इकोटेक-1 पर मेघसिंह निवासी लुस्कर ने सूचना दी कि उनका 11 वर्षीय पुत्र घर से लापता हो गया है। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया कि इस मामले में उनके पास अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। इसमें उन्हें बच्चे के अपहरण की उन्हें सूचना दी गई और अपहरण कर्ता ने उनसे उनके बेटे को छोड़ने के लिए 30 लाख रूपये की मांग की। इस पर थाना इकोटेक-1 पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर अपने उच्च पुलिस अधिकारियों को सूचना दी।
संयुक्त टीम का गठन
पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए ग्रेटर नोएडा जोन और सेन्ट्रल नोएडा जोन से पुलिस टीम व सर्विलांस टीम व स्वाट टीम गठित की गई। आज सोमवार की सुबह 3 अक्टूबर की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने जिला कारागार, लुक्सर के पास चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान बच्चा लिए बदमाश आते दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए।
कौन हैं अपहरण करने वाले
पुलिस ने अपहरण करने वाले घायल बदमाशों की पहचान विशाल मौर्या निवासी आसफपुर थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं वर्तमान पता सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर और दूसरे रिषभ निवासी हरदासपुर, थाना बिसौली, बदायूं के रूप में की है। उनको पैर में गोली लगी है। गोली लगने के कारण घायल हो गए। पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है।
क्या बरामद हुआ
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद तो किया ही, उनके पास दो तमंचे, 2 कारतूस का खोखा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
दो बदमाश हुए फरार
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के अलावा दो अन्य बदमाश विशाल पाल और शिवम मौके से फरार हो गए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
अपहरण का मास्टरमाइंड शिवम
पुलिस ने कहा कि बच्चे के अपहरण की साजिश का मास्टरमाइंट शिवम है। वह अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है और अपने एक साथी के साथ मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने दावा किया है कि उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।
टीम 50 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत
अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 50 हजार रूपये के पुरस्कार देकर उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की है।