Sakshi Malik said : उनकी मां को धमकी भरे फोन आ रहे हैं, बृजभूषण के ‘गुंडे’ सक्रिय हैं, जूनियर पहलवानों का जंतर—मंतर पर प्रदर्शन
साक्षी मलिक ने बुधवार को कहा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के ‘गुंडे’ सक्रिय हो गए हैं। बृज भूषण के करीबी संजय सिंह के फेडरेशन का अध्यक्ष चुने जाने के बाद कुश्ती से संन्यास लेने की घोषणा करने वाली साक्षी ने कहा कि उनकी मां को धमकी भरे फोन आ रहे हैं। साक्षी मलिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,’हमारी सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है’।
जूनियर पहलवानों का जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन
डब्ल्यूएफआई विवाद के बीच एक नया मोड़ आ गया है। साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के खिलाफ बुधवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली के जूनियर पहलवान जंतर-मंतर पर बैनर लेकर एकत्र हुए। जिसपर लिखा है कि हमारी कुश्ती को इन 3 पहलवानों से बचाएं”। तीनों पहलवान बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का चेहरा रही हैं।
साक्षी मलिक कहा कि बृज भूषण प्रभावशाली हैं, लेकिन हमें नहीं पता था कि वह इतने शक्तिशाली थे कि वह अपने निवास से किसी से चर्चा किए बिना राष्ट्रीय घोषित कर देंगे। अब हम पर जूनियरों के कुश्ती करियर को खराब करने का आरोप लगाया जा रहा है। मैंने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। साक्षी मलिक ने कहा, “मैं चाहती हूं कि जूनियर लड़कियां वह पूरा करें जो मैं नहीं कर सकीं – मैं चाहती हूं कि वे देश के लिए रजत, स्वर्ण पदक जीतें। साक्षी ने कहा, “हमें नए महासंघ या तदर्थ समिति से कोई समस्या नहीं है। हमें केवल बृजभूषण के सहयोगी संजय सिंह से समस्या थी।”
साक्षी के संन्यास की घोषणा के बाद, बजरंग पुनिया ने उनके पद्मश्री को फुटपाथ पर रख दिया, विनेश फोगाट ने उनके खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कारों को सड़क पर रख दिया था।