साल्वर गैंगः एनटीए परीक्षा केंद्र पर दूसरे के नाम पर परीक्षा दे रहे थे, तीन को पुलिस ने दबोचा
दिल्ली व हरियाणा के सोनीपत जिले के हैं पकड़े गए लोग, गैंग का एक बदमाश भाग गया पुलिस कर रही है उनकी तलाश
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-3 नोएडा की पुलिस ने सेक्टर 64 एनटीए परीक्षा केंद्र पर दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर गैंग के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पकड़े गए लोग फरार आरोपी के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे।
क्या है मामला
एनआईटी परीक्षा पर परीक्षा के दौरान
दूसरे परीक्षार्थी के नाम पर फर्जी आधार कार्ड और फर्जी प्रवेश पत्र के आधार पर कुछ लोग परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा केंद्र पर चेकिंग टीम ने जब जांच की तो यह मामला पकड़ में आया। चेकिंग टीम ने तीन फर्जी परीक्षार्थियों को मौके पर ही दबोच लिया। चौथा भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
कौन हैं फर्जी परीक्षार्थी
पकड़े गए लोगों की पहचान अमित मूल निवासी काघंला जिला शामली का निवासी है। वह वर्तमान में दिलशाद गार्डन दिल्ली में रहता है। दूसरे की पहचान दीपक निवासी ग्राम नारा थाना मतलोड़ा जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी महेश निवासी दीपालपुर थाना राई जिला सोनीपत हरियाणा के रूप में हुई है। थाना फेस-3 की पुलिस ने सर्विलांस टीम पर तकनीकी ज्ञान के आधार पर आज शुक्रवार को सेक्टर 64 नोएडा से गिरफ्तार कर लिया। चौथा आरोपी मोहम्मद फरमान फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह खुद परीक्षार्थी है। इसी के स्थान में पकड़े गए लोग परीक्षा दे रहे थे।
क्या है इनका अपराध
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए और फरार आरोपी दूसरों के नाम पर फर्जी आधार कार्ड और फर्जी प्रवेश पत्र के जरिये परीक्षा देने का काम करते हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ये साल्वर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। वे मोटी रकम लेकर विभिन्न परीक्षाओं में दूसरे के नाम पर परीक्षा देकर पास कराने का ठेका लेते हैं।