धरना दे रहे किसानों के समर्थन में आयी समाजवादी पार्टी, यमुना विकास प्राधिकरण पर किसानों के साथ किया प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा : पिछले दो महीनों से यमुना विकास प्राधिकरण पर धरना दे रहे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी आ गयी है। सोमवार को किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के नेताओं ने यमुना विकास प्राधिकरण पर प्रदर्शन किया और किसानों की समस्यायों का समाधान करने की मांग की।
पी३ गोलचक्कर से पैदल मार्च करके यमुना विकास प्राधिकरण पहुंचे सपा नेता
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी के नेतृत्व में किसान और सपा नेता पी 3 गोलचक्कर पहुंचे और यमुना विकास प्राधिकरण तक पैदल मार्च निकाला। सपा नेता सुधीर भाटी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित रन्हेरा और सलारपुर गांव के किसान दो महीने से यमुना विकास प्राधिकरण के बाहर धरने पर बैठे है और किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ से किसानों की समस्याएं समाधान करने की मांग की।
ज्ञापन देकर 15 दिन का दिया समय
यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ के नाम ज्ञापन देकर किसानों ने 15 दिन का समय सीईओ को दिया है। सपा नेताओं का कहना है कि अगर 15 दिन के भीतर किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जायेगा।