बाइक बोट घोटाले में समाजवादी पार्टी के नेता दिनेश गुर्जर गिरफ्तार, कोर्ट से मिली सुरक्षा को हटाने के लिए सरकार को लिखा पत्र
ग्रेटर नोएडा : समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव और बुलन्दशहर के पूर्व ज़िलाध्यक्ष दिनेश गुर्जर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। सपा नेता पर नोएडा में हुए क़रीब 10 हज़ार करोड़ के बाइक बोट घोटाले के आरोपियों से पैसे लेकर बचाने के लालच देने के आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम को सपा नेता के ग्रेटर नोएडा आवास से कई आपत्तिजनक चीज बरामद भी की है।
हाईकोर्ट से मिली है सिक्योरिटी
सपा नेता दिनेश गुर्जर को हाईकोर्ट के आदेश से लम्बे समय से सिक्योरिटी मिली है।सपा नेता मुलायम सिंह यादव सहित कई सपा नेताओं के करीबी है। उनकी पत्नी बुलंदशहर जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी है। दिनेश गुर्जर पर आरोप है कि उन्होंने बाइक बोट घोटाले के आरोपियों को बचाने के लालच दिया और उनसे अवैध वसूली की। ED ने दो दिन पहले ग्रेटर नोएडा के जे पी ग्रीन सोसाइटी से सपा नेता को गिरफ्तार किया है।
क्या थी बाइक बोट स्कीम
ग्रेटर नोएडा के चीती गांव निवासी संजय भाटी ने वर्ष 2010 में इस स्कीम की शुरुआत की। स्कीम के तहत निवेशकों से 62 हज़ार 100 रुपए के एकमुश्त निवेश कराया गया, जिसके बदले में हर निवेशक को हर महीने 9 ,765 रुपए देने के आश्वासन दिया गया, लेकिन किसी भी निवेशक को पैसा नहीं मिला, जिसके बाद भारत के हर कोने से आये निवेशक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज़ किया। संजय भाटी समेत कुल 24 आरोपी जेल में है, जबकि कुछ आरोपी अभी फरार है। पुलिस संजय भाटी समेत कई आरोपियों की सम्पत्ति को सील भी कर चुकी है।