×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़राज्य

संभल के सीओ अनुज चौधरी का तबादला, प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को मिली जिम्मेदारी !

नोएडा: संभल जिले में पुलिस विभाग के क्षेत्राधिकारी स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा जारी आदेश में चर्चित सीओ अनुज चौधरी को चंदौसी ट्रांसफर कर दिया गया है। उनकी जगह प्रशिक्षु आईपीएस आलोक भाटी को संभल का नया क्षेत्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ ठाकुर ने गंभीर लगाए थे आरोप 

अनुज चौधरी अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते थे। उन पर सामाजिक कार्यकर्ता अमिताभ ठाकुर ने गंभीर आरोप लगाए थे। ठाकुर ने चौधरी पर सेवा और वर्दी नियमों के उल्लंघन, बिना अधिकारिकता के बयान देने, पुलिस कार्यशैली को जानबूझकर सांप्रदायिक रंग देने और माहौल को तनावपूर्ण बनाने जैसे कई आरोप लगाए थे।

सीओ डॉ. प्रदीप कुमार को बनाया गया यातायात प्रभारी

इसी क्रम में बहजोई में तैनात सीओ डॉ. प्रदीप कुमार सिंह को भी उनके पद से हटाकर यातायात प्रभारी बना दिया गया है। वहीं, अब तक यातायात की जिम्मेदारी संभाल रहे संतोष कुमार को लाइन कार्यालय भेजा गया है। इसके अतिरिक्त चंदौसी के सीओ रहे आलोक सिद्धू को बहजोई भेजा गया है।

नए सीओ आलोक भाटी युवा और प्रशिक्षित अधिकारी

इन तबादलों को विभागीय संतुलन और पुलिसिंग की कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए किया गया है। नए सीओ आलोक भाटी युवा और प्रशिक्षित अधिकारी हैं, जिनसे स्थानीय प्रशासन को बेहतर कानून व्यवस्था की उम्मीद है।

निष्कर्ष

पुलिस महकमे में हुए इन फेरबदल से यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर सख्त और सजग रुख अपना रहा है।

Divya Gupta

Tags

Related Articles

Back to top button
Close