×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराज्य

संभव अभियानः कुपोषित बच्चों को पोषित करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें

संभव अभियान के तहत मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में दिए गए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में यहां आयोजित कार्यशाला में अति कुपषित को पोषित की श्रेणा में लाने का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए गए। सोमवार को आयोजित यह कार्यशाला संभव अभियान के तहत आयोजित की गई थी।

क्या है संभव अभियान

गौतमबुद्ध नगर जिले की जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि संभव अभियान जून से सितंबर महीने तक चलने वाला गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषित की श्रेणी में लाने की प्रबंधन के लिए रणनीति है। जिले में कुल 1667 बच्चे सैम अर्थात गंभीर कुपोषण की श्रेणी में हैं। इस अभियान के अंतर्गत इन सभी बच्चों का ग्राम स्वास्थ पोषण दिवस पर एएनएम द्वारा परीक्षण कर ई कवच पोर्टल पर पंजीकरण करना होता है। फिर चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए संदर्भित करना होता है। शेष बच्चों को आवश्यक दवा आदि उपलब्ध कराकर इन्हें पोषण की सामान्य श्रेणी में लाना होता है।

ये दिए गए निर्देश

कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के सभी प्रतिभागियों को इस अभियान के तहत शत-प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

ये लोग थे कार्यशाला में शामिल

कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम तिवारी के अलावा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बिसरख, दनकौर, दादरी एवं जेवर के साथ ही बाल विकास के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाएं शामिल थीं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close