संगीत सोम का विवादित बयान : मौलानाओं पर की अपमानजनक टिप्पणी, चुनौती देते हुए कहा- “जब चाहेंगे, तब…
Muzaffarnagar News : मेरठ के सरधना विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने मुजफ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मौलानाओं पर विवादित टिप्पणी की। उन्होंने मौलानाओं को लेकर तीखे शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा, “ये अनपढ़ और गंवार लोग हैं, दो-दो टके के मौलवी हैं, इन्हें पूछ कौन रहा है।”
मदरसे और आतंकवाद पर दिए बयान
संगीत सोम ने मदरसे और मौलानाओं पर निशाना साधते हुए कहा, “मदरसे में आतंकवाद का पाठ पढ़ाया जाता है।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन मदरसों में बच्चों को गलत काम सिखाया जाता है और पढ़ाई की बजाय उन्हें गलत रास्ते पर डाला जाता है।
गुरुकुलों और संस्कारों का किया समर्थन
संगीत सोम ने इस विवादित बयान में गुरुकुलों का भी उल्लेख किया और कहा, “हमारे गुरुकुलों में बच्चों को देश निर्माण की शिक्षा दी जाती है और संस्कार दिए जाते हैं।” उन्होंने कहा कि उनके गुरुकुलों में बच्चों को सही मार्ग पर चलने की शिक्षा दी जाती है, जबकि मदरसे बच्चों को गलत शिक्षा दे रहे हैं।
संगीत सोम का धमकी भरा बयान
संगीत सोम ने अपनी बात को और भी तीव्र करते हुए कहा, “तुम इकट्ठे रहो, इनकी तो जब चाहेंगे, तब क्लास लगा दूंगा।” इस बयान से उन्होंने अपनी शक्ति का आभास कराया और मौलानाओं को खुली चुनौती दी।
राजनीतिक प्रतिक्रिया की संभावना
संगीत सोम का यह बयान एक बार फिर से राजनीतिक गलियों में हड़कंप मचाने के लिए तैयार है। उनके बयान पर कई राजनीतिक दलों और धार्मिक नेताओं की प्रतिक्रिया का इंतजार है, क्योंकि यह बयान समाज में धार्मिक सौहार्द को प्रभावित कर सकता है। संगीत सोम की ये विवादित टिप्पणियां उनके कट्टर हिंदूवादी रुख को और स्पष्ट करती हैं, जो उनके समर्थकों के बीच तो लोकप्रिय हैं, लेकिन आलोचकों के लिए यह एक नई बहस का मुद्दा बन सकता है।