उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

संकल्पः अभावग्रस्त बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा देगा दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र

महक के शादी के दिन ही कंप्यूटर सेंटर का हुआ उद्घाटन, टोरंटो से ही इसकी देखरेख का जिम्मा महक ने लिया

नोएडा। नवरत्न संस्था के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव की पुत्री महक श्रीवास्तव ने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत अभावग्रस्त बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा संकल्प के साथ की। कनाडा के टोरंटो शहर में कार्यरत महक श्रीवास्तव ने अपने नाना दयाशंकर कपूर और नानी रानी कपूर की स्मृति में अपने पति यक्ष कौल के सहयोग से दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इसे सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी ली।

यहां नोएडा के सेक्टर 31 के निठारी गांव स्थित कंचन पब्लिक स्कूल में नवरत्न फाउंडेशन्स के वरिष्ठ ज्यूरी सदस्य, क्लब 26 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोरम 26 के अध्यक्ष सुनील पुरी ने इस केंद्र की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव विवेक श्रीवास्तव ने किया।

दिल्ली एवं एनसीआर के समाजसेवियों और अन्य प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में शुरू हुए इस दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देकर उनके सपनों में उड़ान भरी जाएगी।

बताते चलें कि इसी निठारी गांव में ही वी केयर फाउंडेशन व विलेज केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में माधुरी सक्सेना कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र का संचालन भी किया जा रहा है।

दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र के उदघाटन के अवसर पर वैध अचिंत,  आरके सक्सेना, अनुरंजन,  मुरली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

गौरतलब है कि महक की शादी 7 सितंबर को टोरेंटो में हुई और इसी दिन नोएडा के सेक्टर 31 नोएडा में कंप्यूटर सेंटर खोला गया। इस सेंटर की देखरेख का संकल्प महक ने लिया। इसप्रकार सामाजिक कर्तव्यों को निभाते हुए महक ने अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close