संकल्पः अभावग्रस्त बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर की शिक्षा देगा दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र
महक के शादी के दिन ही कंप्यूटर सेंटर का हुआ उद्घाटन, टोरंटो से ही इसकी देखरेख का जिम्मा महक ने लिया
नोएडा। नवरत्न संस्था के संस्थापक अशोक श्रीवास्तव की पुत्री महक श्रीवास्तव ने अपने दाम्पत्य जीवन की शुरुआत अभावग्रस्त बच्चों को कम्प्यूटर शिक्षा संकल्प के साथ की। कनाडा के टोरंटो शहर में कार्यरत महक श्रीवास्तव ने अपने नाना दयाशंकर कपूर और नानी रानी कपूर की स्मृति में अपने पति यक्ष कौल के सहयोग से दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया। इसे सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी ली।
यहां नोएडा के सेक्टर 31 के निठारी गांव स्थित कंचन पब्लिक स्कूल में नवरत्न फाउंडेशन्स के वरिष्ठ ज्यूरी सदस्य, क्लब 26 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कोरम 26 के अध्यक्ष सुनील पुरी ने इस केंद्र की शुरुआत की। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन संस्था के महासचिव विवेक श्रीवास्तव ने किया।
दिल्ली एवं एनसीआर के समाजसेवियों और अन्य प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में शुरू हुए इस दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा देकर उनके सपनों में उड़ान भरी जाएगी।
बताते चलें कि इसी निठारी गांव में ही वी केयर फाउंडेशन व विलेज केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में माधुरी सक्सेना कम्प्यूटर शिक्षा केन्द्र का संचालन भी किया जा रहा है।
दयारानी कम्प्यूटर शिक्षण केंद्र के उदघाटन के अवसर पर वैध अचिंत, आरके सक्सेना, अनुरंजन, मुरली आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
गौरतलब है कि महक की शादी 7 सितंबर को टोरेंटो में हुई और इसी दिन नोएडा के सेक्टर 31 नोएडा में कंप्यूटर सेंटर खोला गया। इस सेंटर की देखरेख का संकल्प महक ने लिया। इसप्रकार सामाजिक कर्तव्यों को निभाते हुए महक ने अपने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया।